1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी की सर्बिया से शर्मनाक हार

१८ जून २०१०

वर्ल्ड कप फुटबॉल में जर्मनी को सर्बिया की कमजोर समझी जाने वाली टीम से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. पहले हाफ में ही सर्बिया ने एक गोल कर दिया और आखिर तक स्कोर 1-0 ही रहा. क्लोजा को रेड कार्ड दिखाया गया.

https://p.dw.com/p/NwkU
तस्वीर: AP

एक गोल से पिछड़ने के बाद जर्मनी की टीम ने दूसरे हाफ में बहुत कोशिश की लेकिन गेंद और जाल का मिलन नहीं करा सके. कई बार अच्छे तगड़े शॉट्स लगे लेकिन वे गोल में नहीं बदल पाए. जर्मन स्ट्राइकर लुकास पोडोल्स्की ने कई मौकों को गंवा दिया. सर्बिया ने भी कुछ मौके छोड़े.

पहले हाफ में क्लोजा को रेड कार्ड दिखाने के बाद दस खिलाड़ियों पर आ टिकी फिलिप लाम की टीम को बचे खुचे वक्त में दोहरा काम करना है. एक तो तूफान की गति से चल पड़ी सर्बियाई टीम को थामना है और दूसरे एक गोल का घाटा पूरा करना है. जर्मनी की हालत खराब तब हुई जब 60 वें मिनट में स्ट्राइकर लुकास पुडोल्स्की गोल करने का मौका कैश नहीं कर सके.

WM Südafrika 2010 Deutschland vs Serbien Flash-Galerie
तस्वीर: AP

सर्बिया ने बिलकुल हैरान करते हुए शुरुआत की और जर्मनी की चाक चौबंद टीम को घेरने के लिए क्लासिक फुटबॉल नहीं, बल्कि तेजी का सहारा लिया. गेंद मिलते ही लाल जर्सी वाले चीते की गति से हमला करते नजर आए और बार बार जर्मन रक्षा पंक्ति को छिन्न भिन्न करते नजर आए. जर्मन खिलाड़ियों ने शायद सर्बिया की कमजोर टीम को हल्के में ले लिया और कई मौकों पर बेध्यानी की गलतियां कीं.

लाम की टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी और अहम स्ट्राइकर क्लोजा ने फर्स्ट हाफ में ही गलती कर डाली. 13 वें मिनट में क्लोजे को पहला यलो कार्ड दिखाया गया और फिर दूसरे पीले कार्ड ने क्लोजे का इस मैच में दरवाज़ा बंद कर दिया. अगले ही मिनट सर्बिया के मिलान यानकोविच ने जर्मनी के खिलाफ गोल कर तहलका मचा दिया.

जर्मनी ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया था और वह इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत हासिल कर चुकी है. लेकिन दूसरे मैच में जर्मनी की हार के बाद ग्रुप सभी टीमों के लिए खुल गया है. जर्मनी को अब घाना की मजबूत समझी जाने वाली टीम से खेलना है. 23 तारीख को घाना और जर्मनी का मैच है.

रिपोर्टः अनवर जे अशरफ

संपादनः आभा मोंढे