1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

छोटे हुए चीयर गर्ल्स के कपड़े

७ मई २०१४

आईपीएल में हमेशा आकर्षण का केंद्र रहने वाली चीयर गर्ल्स का जलवा संयुक्त अरब अमीरात, यूएई में पहले चरण के बाद भारत आते ही पूरी तरह बदल गया है.

https://p.dw.com/p/1Buhg
अमेरिका से आई संस्कृतितस्वीर: picture-alliance/dpa

आईपीएल के यूएई में हुए पहले चरण में चीयरलीडर्स सर से पांव तक पूरी तरह ढकी हुई नजर आईं. लेकिन भारत में टूर्नामेंट का दूसरा चरण शुरू होते ही यह स्थिति बदलती दिखाई दे रही है और चीयर गर्ल्स के कपड़े छोटे हो गए हैं.

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में टूर्नामेंट के अब तक हुए दो मैचों में चीयर गर्ल्स की यही स्थिति दिखाई दे रही है. यह भी दिलचस्प है कि आईपीएल छह में जब भ्रष्टाचार और स्पॉट फिक्सिंग का भंडाफोड़ हुआ था, तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने यह दावा किया था कि अगले संस्करण में चीयर गर्ल्स नहीं होंगी.

गत वर्ष कुछ समय के लिए बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष बने बंगाल क्रिकेट संघ के प्रमुख जगमोहन डालमिया ने दिल्ली में खचाखच भरे संवाददाता सम्मेलन में बड़े जोरशोर से दावा किया था कि आईपीएल की सफाई के लिए उन्होंने एक ब्लूप्रिंट तैयार किया है, जिसमें चीयरलीडर्स को टूर्नामेंट से बाहर रखना शामिल होगा.

बीसीसीआई के फैसले के अनुरूप पिछले साल टी 20 चैंपियंस लीग के मैचों के दौरान चीयरलीडर्स दिखाई नहीं दिए. लेकिन अब आईपीएल प्रमुख रंजीब बिस्वाल का दावा है कि चीयरलीडर्स को आईपीएल में कभी बैन ही नहीं किया गया.

आईबी/एमजे (वार्ता)