1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चौथे वनडे में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

२६ जनवरी २०११

इंग्लैंड ने लगातार चार एकदिवसीय मैच जीतने का ऑस्ट्रेलिया का सपना पूरा नहीं होने दिया. इग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे मैच में 21 रनों से हराकर सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की.

https://p.dw.com/p/105SG
तस्वीर: AP

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जोनेथन ट्रॉट को उनकी शतकीय पारी (102) और प्रभावी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 278 रन ही बना सका और इस तरह वह 21 रनों से मैच हार गया.

सात मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले तीन मैच जीते थे और इस मैच में इंग्लैंड की जीत के बादवजूद ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 3-1 की बढ़त प्राप्त है.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसके कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस केवल आठ रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. स्ट्रॉस को विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने ब्रैट ली की गेंद पर लपका. इसके बाद ट्रॉट और मैट प्रायर ने दूसरे विकेट के लिए 114 गेंदों पर 113 रन जोड़कर इंग्लैंड के बड़े स्कोर की नींव रखी. प्रायर ने तेजी से रन बटोरे और केवल 58 गेदों मे आठ चौके और एक छक्के की मदद से 67 रन की पारी खेली. प्रायर को स्टीवन स्मिथ ने आउट किया.

ट्रॉट ने 117 गेंदों में छह चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया. वह 102 रन बनाने के बाद डेविड हसी की गेंद पर बोल्ड हुए. इयॉन मोर्गन (24), पॉल कॉलिंगवुड (27) और माइकल यार्डी (नाबाद 39) ने अंतिम ओवरों में इंग्लैंड़ के लिए उपयोगी पारी खेली और स्कोर को 50 ओवरों में 299 रनों तक पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड हसी ने 21 रनों की कीमत पर चार विकेट लिए. स्टीवन स्मिथ ने 33 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया.

300 रनों के लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही और हैडिन (20), शान मार्श (1) और कप्तान माइकल क्लार्क (15) सस्ते में आउट हो गए जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17 ओवरों में तीन विकेट पर 87 रन हो गया. यहीं से ऑस्ट्रेलिया मैच में पिछड़ गया.

शेन वॉटसन ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करते हुए अर्धशतक लगाया. वॉटसन ने अजमल शहजाद की गेंद पर आउट होने से पहले 72 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए.

कैमरुन व्हाइट (64 गेंदों में 44 रन), डेविड हसी (34 गेंदों में 28 रन) और स्टीवन स्मिथ (47 गेंदों में 46 रन नाबाद) और ब्रेट ली (32 गेंदों में 39 रन नाबाद) के प्रयास ऐसे नहीं थे कि वे ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला सकें. ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 278 रन ही बना सकी औऱ इस तरह उसे सीरीज में पहली बार हार का सामना करना पड़ा.

इंग्लैंड के लिए ट्रॉट ने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए, जबकि एंडरसन ने इतने ही विकेट लेने के लिए 57 रन खर्च किए. शहजाद, ट्रिमलेट और कॉलिंगवुड को एक-एक विकेट मिला.

रिपोर्टः एजेंसियांएस खान

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें