1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चोटिल जर्मन कप्तान ने की प्रैक्टिस

२८ मई २०१४

खिलाड़ियों की चोट से परेशान जर्मन राष्ट्रीय टीम के कप्तान फिलिप लाम ने दक्षिण टिरोल के ट्रेनिंग कैंप में अभ्यास करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को उन्होंने दौड़ने का अभ्यास शुरू किया.

https://p.dw.com/p/1C7n2
तस्वीर: picture-alliance/dpa

बुंडेसलीगा में चोटी के जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले फिलिप लाम को 17 मई को जर्मन कप के फाइनल के दौरान टखने में चोट लग गई थी. उसके बाद से वे चोट से उबरने की कोशिश में लगे हैं ताकि वर्ल्ड कप के लिए समय पर फिट हो सकें. पहले साइकल पर एक्सरसाइज करने के बाद लाम ने मंगलवार को मैदान पर दौड़ना शुरू किया. कैंप में ड्रिल का अभ्यास उनसे मीडिया की निगाहों से दूर ही करवाया गया.

टीम के एक और चोटी के खिलाड़ी और उप कप्तान बास्टियान श्वाइनश्टाइगर को घुटने में चोट लगी है और उनके स्वस्थ होने की प्रक्रिया जर्मन खिलाड़ियों के मुख्य दल से दूर चल रही है. टीम मैनेजर ओलिवर बियरहोफ ने कहा, "यह अच्छी बात है कि दोनों ही पिच पर हैं." जर्मन कप के दौरान ही घायल हुए टीम के गोलकीपर मानुएल नॉयर कंधे की चोट से उबरने में लगे हैं तो रियाल मैड्रिड के लिए चैंपियंस लीग जीतने वाले सैम केदीरा सोमवार को कैंप में पहुंचे हैं और उन्हें माहौल में घुलने मिलने के लिए समय दिया गया है.

छग महीने पहले सैम केदीरा को घुटने में चोट लगी थी और उनका लिगामेंट टूट गया था. अब वे बेहतर हैं लेकिन अभी भी मैच वाला पैनापन नहीं आया है, हालांकि उन्हें पिछले तीन मैचों में खिलवाया गया है. बियरहोफ ने कहा, "सैमी को पता है कि उसे अभी और काम करने की जरूरत है." बियरहोफ ने यह जानकारी भी दी कि इस समय टिरोल में चल रहे कैंप में नॉयर प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे. कैंप शनिवार तक चलेगा और जर्मनी रविवार को मोएंशनग्लाडबाख में कैमरून के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगा.

केदिरा के आने के बाद कोच लोएल के पास अंतरिम टीम के सभी 26 खिलाड़ी उपलब्ध हैं. लोएल ने कहा, "टीम में बहुत डायनमिज्म है. खिलाड़ी किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं." वर्ल्ड कप के लिए ब्राजील के लिए 7 जून को रवाना होने से पहले जर्मनी 6 जून को अर्मेनिया के खिलाफ अपना अंतिम वार्मअप मैच खेलेगा. 

एमजे/आईबी (डीपीए)