1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चेल्सी की शादी से पहले पत्रकार गिरफ्तार

२३ जुलाई २०१०

न्यूयॉर्क पुलिस ने दो पत्रकारों को गिरफ्तार किया है. ये लोग गैरकानूनी रुप से एस्टर इस्टेट में घुसने की कोशिश कर रहे थे. अगले हफ्ते यहां चेल्सी क्लिंटन की शादी होने वाली है.

https://p.dw.com/p/OS0k
तस्वीर: picture-alliance/dpa

अमेरिका के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपतियों में से एक बिल क्लिंटन और विदेशमंत्री हिलेरी की बेटी चेल्सी क्लिंटन की शादी में दुनिया की दिलचस्पी काफी पहले से है. तभी तो शादी से एक हफ्ते पहले ही नॉर्वे के दो पत्रकार शादी की जगह पर पैठ बनाने की कोशिश में पुलिस के हत्थे चढ़ गए. हालांकि ओस्लो के फैर्डेन्स गांग के मैनेजिंग एडिटर हेल्ये सोल्बर्ग का कहना है कि ये दोनों केवल गेट की तस्वीरें ले रहे थे और बिल्डिंग के अंदर दाखिल नहीं हुए. सोल्बर्ग ने पुलिस पर जरूरत से ज्यादा तेजी दिखाने का आरोप लगाया है.

एस्टर इस्टेट हडसन नदी के साथ ही न्यूयॉर्क सिटी के उत्तर में करीब 145 किलोमीटर की दूरी पर है. यहीं पर 31 जुलाई को चेल्सी क्लिंटन मार्क मेज़्विंस्की से शादी करेंगी. चेल्सी ने इन्वेस्टमेंट बैंकर मेज़्विंस्की से 2009 में सगाई की थी और तभी 31 जुलाई की शादी की तारीख का एलान कर दिया गया. कुछ ही दिन पहले शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट जारी की गई. चेल्सी औऱ मेज्विंस्की को बधाई देने खुद राष्ट्रपति बराक ओबामा भी एस्टर इस्टेट पहुंच रहे हैं. इसके अलावा टेड टर्नर, ओपेरा विंफ्री और स्टीवन स्पीलवर्ग भी इस ख़ास मौके पर यहां आएंगे. 

चेल्सी की शादी को लेकर लोगों की तभी से दिलचस्पी है जब बिल क्लिंटन अमेरिका के राष्ट्रपति थे. राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के पहले भारत दौरे पर वो साथ आईं थीं और उन्होंने जोधपुर के उमेद पैलेस में होली का भी लुत्फ उठाया.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा