1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियन, मुंबई मायूस

२६ अप्रैल २०१०

मुंबई इंडियंस को 22 रन से हरा कर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 3 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 168 रन का स्कोर खड़ा किया और जवाब में सचिन की सेना 146 रन ही बना सकी. रैना ने बनाए 57 रन.

https://p.dw.com/p/N63Y
दूसरी बार फ़ाइनल खेली टीमतस्वीर: UNI

169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की पारी की शुरुआत ख़राब रही और शिखर धवन अश्विन के पहले ओवर में कोई रन जोड़ नहीं पाए. इसके बाद बोलिंजर के ओवर में धवन बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए. सचिन तेंदुलकर मुंबई की बल्लेबाज़ी का नेतृत्व कर रहे थे लेकिन खुल कर रन बनाना उनके लिए आसान नहीं रहा. तेंदुलकर और नायर ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े.

Der indische Cricketstar Sachin Tendulkar
काम न आई पारीतस्वीर: UNI

नायर जब 27 रन बना कर रन आउट हुए तो उस समय मुंबई का स्कोर 67 रन हुआ था और 12वां ओवर चल रहा था. नायर ने एक चौका और दो छक्के लगाए. हरभजन सिंह को रन गति बढ़ाने के लिए भेजा गया लेकिन वह भी नाकाम साबित हुए और एक रन बना कर ही लौट गए. 15वें ओवर में 99 रन पर तेंदुलकर के रूप में मुंबई का जब चौथा विकेट गिरा तो लगा कि अब मुंबई के लिए मैच में लौटना मुमक़िन नहीं होगा.

आईपीएल 3 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले और ऑरेंज कैप पहनने वाले तेंदुलकर ने सात चौकों की मदद से 48 रन बनाए. दाहिने हाथ में चोट के चलते उनका खेलना निश्चित नहीं था. वह मैदान में उतरे ज़रूर, लेकिन अपनी टीम को ख़िताब नहीं दिला सके.

आख़िरी पांच ओवर में मुंबई को जीत के लिए 68 रन चाहिए थे और किरोन पोलार्ड ने तेज़ तर्रार स्ट्रोक लगाते हुए कुछ देर के लिए मुंबई के खेमे में उम्मीदों को जगाया. पर पोलार्ड का संघर्ष 27 रन के निजी स्कोर पर जाकर थम गया. उसके बाद चेन्नई की जीत औपचारिकता थी. मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी.

इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. सुरेश रैना ने मुंबई की ख़राब फ़ील्डिंग का फ़ायदा उठाते हुए नाबाद 57 रन की पारी खेली. रैना को दो जीवनदान मिले. एक 14 रन पर और फिर 28 रन के निजी स्कोर पर और मुंबई को आख़िर में यही भारी पड़ा. रैना ने 57 रन की अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए.

महेंद्र सिंह धोनी के साथ रैना ने 72 रन की साझेदारी की और चेन्नई को मज़बूत स्कोर पाने में मदद की. धोनी ने 22 रन की पारी खेली. मुरली विजय और मैथ्यू हेडन ने चेन्नई को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े. हेडन ने 17 और विजय ने 26 रन बनाए. चेन्नई ने 20 ओवर में मुंबई के सामने 169 रन की चुनौती रखी.

चेन्नई सुपर किंग्स फ़ाइनल दूसरी बार खेल रही थी लेकिन उसने पहली बार आईपीएल लीग जीती है. इससे पहले आईपीएल 1 में चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स का मुक़ाबला हुआ था लेकिन तब बाज़ी राजस्थान के हाथ लगी थी. आईपीएल 3 में सेमीफ़ाइनल तक का उसका सफ़र उतार चढ़ाव से भरा रहा लेकिन अंत में जीत धोनी की टीम की ही हुई.

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 3 में अपना दबदबा बनाए रखा और स्थायित्व भरा प्रदर्शन किया जिसके चलते उनके जीतने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन आख़िरी मैच में औसत प्रदर्शन का ख़ामियाज़ा टीम को भुगतना पड़ा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार