1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन में भूस्खलन में 127 की मौत, हजारों लापता

९ अगस्त २०१०

चीन में रविवार को हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 127 तक पहुंच गई है. देश के नागरिक मामलों के मंत्रालय के मुताबिक अभी भी दो हजार से ज्यादा लोग लापता हैं. 76 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

https://p.dw.com/p/OewG
तस्वीर: dpa - Report

शनिवार की रात और रविवार की सुबह भारी बारिश के बाद उत्तर पश्चिमी चीन में कई जगह भूस्खलन हुआ. इनमें गांसू प्रांत के तिब्बती हिस्से जोहूकू काउंटी में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. शिन्हुआ न्यूज एजेंसी को काउंटी के फायर डिपार्टमेंट पेंग वेई ने बताया, "रात को 11.30 बजे मैंने तेज तूफान की आवाज सुनी. बाद में मैंने देखा कि कीचड़ बहकर हमारी बिल्डिंग तक आ गया. इससे बाहर खड़ी कारों को भी नुकसान पहुंचा. कई लोगों ने तो घरों के सामने बंध लगा लिए हैं."

शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि भारी बारिश के बाद भूस्खलन और बाढ़ से कम से कम 50 हजार लोग प्रभावित हुए हैं. भूस्खलन में कई घर दफन हो गए हैं. राहत और बचाव कार्यों के लिए दो हजार सैनिकों के अलावा डॉक्टरों की कई टीमों को भेजा गया है. कुछ जगहों पर तो सड़कों पर कीचड़ की एक मीटर मोटी परत जम गई है, जिससे राहत कार्यों में बाधा आ रही है. एक आर्मी अफसर हे युओजिन ने बताया, "खुदाई करने वाली मशीनें उस जगह तक नहीं पहुंच पा रही हैं इसलिए हमें कुदालों और हाथों का ही इस्तेमाल करना पड़ रहा है."

देश के प्रधानमंत्री वेन च्या पाओ ने रविवार दोपहर को इलाकों को दौरा किया. चीन के कई अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई है. नागरिक मामलों के मंत्रालय ने बताया है कि इस साल अब तक बाढ़ में 1450 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं, जबकि अब भी सैकड़ों लोग लापता हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उ भट्टाचार्य