1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीनी ट्रेन ने तोड़ा रफ्तार का रिकॉर्ड

३ दिसम्बर २०१०

चीन की सवारी रेलगाड़ी ने सबसे तेज रफ्तार से चलने का नया रिकॉर्ड बनाया है. चीन के रेल मंत्रालय का दावा है कि टेस्ट रन के दौरान ये ट्रेन 302 मील प्रति घंटा यानी एक घंटे में करीब 486 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ी.

https://p.dw.com/p/QOfA
तस्वीर: AP

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक शुक्रवार को पहली बार इस तेज रफ्तार रेल का परीक्षण किया गया. कुछ और परीक्षणों के बाद दुनिया में सबसे तेज चलने वाली ये रेल सेवा चीन के दो प्रमुख शहरों बीजिंग और शंघाई के बीच लोगों को सफर कराएगी. व्यावसायिक रूप से ट्रेन का चलना 2012 में शुरू होने की उम्मीद है.

सरकारी टेलिविजन पर दिखाई गई तस्वीरों में पतली सी एक ट्रेन को खेतों के बीच से बने रेलवे ट्रेक पर तेजी से दौड़ते दिखाया गया है. चीन सरकार देश के बड़े शहरों के बीच तेज रफ्तार रेल सेवा शुरू करने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिससे कि इन शहरों के बीच बने पुराने रेल ट्रैक पर भीड़ कम की जा सके.

चीन की इस कोशिश ने दुनिया की सबसे तेज रफ्तार ट्रेनों की शुरुआत की है. चीनी रेल मंत्रालय के मुताबिक 302 मील प्रति घंटे की रफ्तार दुनिया में किसी भी पारंपरिक सवारी गाड़ी के लिए सबसे तेज रफ्तार है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें