1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चिली के खनिकों से सबक लिया और जीत गए

१४ दिसम्बर २०१०

जी सुंग पार्क के गोल के सहारे मैनचेस्टर युनाइटेड ने आर्सेनल को संघर्षपूर्ण मैच में 1-0 से हरा दिया है. इंग्लिश प्रीमियर लीग में टॉप पर पहुंचा मैनचेस्टर युनाइटेड. काम कर गई क्लब मैनेजर सर एलेक्स फर्ग्युसन ने खास हिदायत.

https://p.dw.com/p/QXV0
टॉप पर पहुंचा मैनचेस्टर युनाइटेडतस्वीर: picture alliance/dpa

फर्ग्युसन ने मैच से पहले खिलाड़ियों को चिली की खदान में फंसे खनिकों के साहस और संकल्प से सबक लेने के लिए कहा था. दो महीने तक 33 मजदूर चिली की खदान में फंसे रहे और आखिरकार सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे. इनमें से 26 खनिक मैनचेस्टर युनाइटेड के मेहमान बनकर आर्सेनल के खिलाफ मैच देखने आए और युनाइटेड के खिलाड़ियों ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया. आर्सेनल 1-0 से मैच हारा. दक्षिण कोरिया के जी सुंग पार्क ने नानी से टकराकर आ रहे क्रॉस को हेडर किया जिसे रोकने का मौका आर्सेनल के गोलकीपर को नहीं मिल पाया. वेन रूनी के पास मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए दूसरा गोल करने का मौका था लेकिन वह पेनल्टी का फायदा उठाने में विफल रहे. आर्सेनल के कोच आर्सेन वैंगर अपनी टीम के प्रदर्शन से निराश हैं.

इस मैच की खास बात रही चिली के खान मजदूरों का मेहमान बनकर मैच देखने ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम आना. इंग्लैंड के महान फुटबॉल खिलाड़ी और मैनचेस्टर युनाइटेड के निदेशक सर बॉबी चार्ल्टन ने उन्हें ओल्ड ट्रैफर्ड आने का न्योता दिया और कोच सर एलेक्स फर्ग्युसन भी खासे उत्साहित दिखे. स्काई स्पोर्ट्स चैनल पर जब फर्ग्युसन से पूछा गया कि क्या फुटबॉलर खनिकों से कुछ सबक लेंगे तो उन्होंने कहा, "जीवन में कई उदाहरण ऐसे होते हैं जिनका हमें लाभ उठाना चाहिए. खनिक का जीवन बड़ा मुश्किल होता है. उसे आजीविका चलाने के लिए जमीन के भीतर रहकर काम करना होता है जो बड़ा त्याग है."

NO FLASH Chile Rettung Bergleute
चिली के खनिकों ने जब जीती जिंदगी की जंगतस्वीर: AP

वैसे सर एलेक्स फर्ग्युसन खनिकों के लिए पाठशाला लगाने की भी योजना बना रहे हैं. वह बताते हैं, "वे यहां पर एक ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेंगे और मैं भी इसका इंतजार कर रहा हूं. आप उन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने मुश्किलों का सामना करने में जुझारूपन और संकल्प का परिचय दिया है. उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार मौत को हरा दिया. मैं ऐसे जीवट व्यक्तित्व के धनी लोगों से मिलना चाहता हूं."

मैच देखने आए खनिक 56 वर्षीय उमर रेगेडस बुलडोजर ऑपरेटर हैं और ओल्ड ट्रैफर्ड आने पर उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है. वह कहते हैं, "ओल्ड ट्रैफर्ड आने पर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह एक सपने के सच होने जैसा है. मैंने तो अभी तक ओल्ड ट्रैफर्ड को सिर्फ टीवी पर ही देखा है. हम बहुत खुश हैं और आर्सेनल के खिलाफ मैच देखने की बात सोचकर ही हमें रोमांच का अनुभव हो रहा है." रेगेडस ने तो मजाक मजाक में फर्ग्युसन की टीम को ही चुनौती दे डाली है. वह कहते हैं, "हमारे पास पर्याप्त संख्या में फुटबॉलर हैं और हम एक टीम बनाकर मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ मैच खेलेंगे." चिली की खदान में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकाले जाने के बाद मैनचेस्ट युनाइटेड के निदेशक बॉबी चार्ल्टन अक्तूबर में चिली गए थे. वहीं पर उन्होंने खनिकों को इंग्लैंड आकर मैनचेस्टर युनाइटेड का मैच देखने का प्रस्ताव रखा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें