1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चिली के खनिकों पर फिल्म बनाएंगे ब्रैड पिट!

१५ नवम्बर २०१०

हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रैड पिट की कंपनी चिली की खदान में फंसे कर्मचारियों की कहानी पर फिल्म बनाना चाहती हैं. 30 से ज्यादा खनिक दो महीने से ज्यादा जमीन के भीतर रहे. ब्रैड पिट खनिकों के संघर्ष पर ध्यान देना चाहते हैं.

https://p.dw.com/p/Q8WL
तस्वीर: AP

खनिकों के वकील एद्गार्दो रेइनोसो ने कहा कि पिट की कंपनी ने कहानी के अधिकार के लिए खनिकों को करोड़ो डॉलर का ऑफर दिया है. अखबार एल मेर्कूरियो के मुताबिक इनमें से कई कर्मचारी फिल्म में खनिकों का किरदार भी निभा सकेंगे.

ब्रैड पिट की कंपनी प्लान बी कई फिल्मों की निर्माता रह चुकी है. इनमें हाल ही रिलीज हुई फिल्म ईट प्रे लव, द टाइम ट्रैवेलर्स वाइफ और किकएस जैसे फिल्म शामिल हैं.

Film Festival in San Sebastian, Spanien - Schauspieler Brad Pitt Flash-Format
तस्वीर: AP

उधर खदान में दो महीनों तक फंसे रहने वाले कर्मचारियों का कहना है कि वे आपस में एक कंपनी बनाना चाहते हैं ताकि उनके संघर्ष की कहानी से मिल रहे पैसों को सही तरह से बांटा जा सके. रेइनोसो ने कहा कि उन्हें कई संगठनों और कंपनियों से इस तरह के प्रस्ताव मिले हैं. हर दिन उन्हें लगभग 10 ऑफर मिल जाते हैं.

चिली में 33 खनिको 69 दिनों के लिए खदान में फंस गए थे. इस दौरान उन्हें एक छेद से खाना और पानी पहुंचाया जा रहा था. 13 अक्तूबर को इन्हें एक एक करके बाहर निकाला गया. पूरी दुनिया की मीडिया की नजरें उन्हें खदान से बाहर निकाले जाने के अभियान पर केंद्रित रहीं.

रिपोर्टःएएफपी/एमजी

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी