1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चिरायु अमीन बने आईपीएल अध्यक्ष

२६ अप्रैल २०१०

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने चिरायु अमीन को आईपीएल का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया. ललित मोदी के निलंबन के बाद अमीन संभालेंगे आईपीएल की ज़िम्मेदारी. ललित मोदी के ख़िलाफ़ बोर्ड ने पांच आरोप तय किए. कुछ अहम दस्तावेज़ अब भी गुम.

https://p.dw.com/p/N6HG
चिरायु अमीन (दाएं)तस्वीर: picture alliance/dpa

तनाव और दबाव के माहौल में बीसीसीआई गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई. क़रीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक के बाद बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चिरायु अमीन को आईपीएल का का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

चिरायु अमीन लंबे समय से बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन का कामकाज संभाल रहे हैं. वह उद्योगपति भी हैं. बीसीसीआई का मानना है कि साफ सुथरी छवि वाले अमीन क्रिकेट और बिजनेस को साथ साथ बांधने में क़ामयाब रहेंगे.

इस बीच ललित मोदी को निलंबित करने के बाद बोर्ड ने माना है कि आईपीएल और बीसीसीआई के दफ़्तर से कुछ अहम दस्तावेज़ ग़ायब हैं. उन्होंने कहा, ''बीसीसीआई और आईपीएल के दफ़्तर से कई अहम दस्तावेज़ ग़ायब हैं. इनकम टैक्स विभाग उन दस्तावेज़ों को मांग रहा है लेकिन वह हमारे पास नहीं हैं. इनमें सोनी को प्रसारण के अधिकार देने वाले दस्तावेज़ भी शामिल हैं.''

आईपीएल के भविष्य की ज़िम्मेदारी बोर्ड तीन पूर्व क्रिकेटरों के हाथ में सौंपी है. 2011 के आईपीएल के फारमेट का कामकाज पूर्व कप्तान और मशहूर बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर, मंसूर अली ख़ान पटौदी और रवि शास्त्री देखेंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: राम यादव