1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चार गुना बढ़े डाय​बिटिक मरीज

७ अप्रैल २०१६

विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर डब्लूएचओ ने डायबिटीज पर अब तक के सबसे बड़े अध्ययन के निष्कर्षों को प्रकाशित किया है. इन निष्कर्षों ने डायबिटीज को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

https://p.dw.com/p/1IRYN
Deutschland Insulinspritze
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Kalaene

इस अध्ययन के मुताबिक दुनिया भर में मधुमेह यानि डायबिटीज के रोगियों की संख्या पिछले चार दशकों में चार गुना बढ़ गई है. ये आंकड़ा अब तकरीबन 42 करोड़ बीस लाख तक जा पहुंचा है और खासकर गरीब देशों में यह रोग लगातार बढ़ती समस्या बनता जा रहा है. डायबिटीज के हालातों को जांचने के लिए हुए इस सबसे बड़े अध्ययन में शोधकर्ताओं ने कहा है कि दुनिया भर में डायबिटिक मरीजों की बढ़ती तादाद वैश्विक स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद चिंताजनक है.

अध्ययन में चेतावनी दी गई है कि अगर रोकथाम के प्रयास नहीं हुए तो 2025 तक दुनिया भर में प्रत्येक 5 वयस्कों में से एक को डायबिटीज की शिकायत होगी. अभी हालत ये है कि हर 8 वयस्कों में से एक व्यक्ति को डायबिटीज की शिकायत है.

BdT Fettleibigkeit
डायबिटीज के लिए मोटापा सबसे बड़ा खतरा हैतस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Kahnert

डायबिटीज लंबे समय में होता है और इसे रोगी चिकित्सा और खान पान के जरिए नियंत्रित कर सकते हैं. लेकिन ये ​बीमारी अक्सर सारी उम्र चलती है और इसके चलते अंधापन, किडनी का काम न करना, और हार्ट अटैक जैसी कई दिक्कतें हो सकती हैं.

इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंडन की प्रोफेसर माजिद एजाती इस शोध के प्रमुख रहे हैं. वे बताते हैं, ''टाइप टू डायबिटीज के लिए मोटापा सबसे बड़ा खतरा है. और मोटापे को रोकने के हमारे प्रयास अब तक सफल साबित नहीं हुए हैं.''

संयुक्त राष्ट्र विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर लेंसेट जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन के लिए दुनियाभर के 200 देशों के 44 लाख वयस्कों के आकड़ों का इस्तेमाल किया है. इसमें पता चला है कि 1980 और 2014 के बीच डायबिटीज महिलाओं और पुरूषों दोनों में ही बेहद आम हुआ है. साथ ही उन देशों में इसमें बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है जहां लोगों की आमदनी कम है या औसत है. चीन, भारत, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, मिस्र और मेक्सिको के अलावा इस तरह के कई देशों में डायबिटीक मरीजों की तादाद बढ़ी है.

Karte Verbreitung von Diabetes 2014 ENGLISCH
हर चौथा डायबिटिक भारतीय

विश्व स्वास्थ्य संगठन की महानिदेशक मार्गेरेट चान कहती हैं कि ये निष्कर्ष दर्शाते हैं कि दुनिया भर में अस्वास्थ्यकर भोजन और जीवन शैली को बदलने के ​लिए ​कोशिश किए जाने की जरूरत है.

जेनेवा स्थित डब्लूएचओ के हेडक्वार्टर से जारी अपने एक बयान में चान ने कहा है, ''अगर हमें बढ़ते डायबिटीज को किसी तरह रोकना है ​तो हमें अपने रोजमर्रा की ज़िंदगी के बारे में फिर से सोचना होगा. स्वस्थ भोजन खाना होगा, शारिरिक रूप से सक्रिय रहना होगा और मोटापे से बचना होगा. सरकारों को इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि गरीब लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख पाएं और उनका इलाज हो पाए.''

​प्रशांत द्वीपीय देश, मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के देशों जैसे मिस्र, जार्डन और सउदी अरब में डायबिटीज के आंकड़ों में सबसे अधिक इजाफा हुआ है. हालांकि अध्ययन के मुताबिक किसी भी देश में डायबिटीज के प्रसार में कोई खासी गिरावट नहीं देखने को मिली है लेकिन उत्तर पश्चिमी यूरोप में डायबीटीज सबसे कम है.

Deutschland Diabetes (Symbolbild)
हर 8 वयस्कों में से एक व्यक्ति को डायबिटीज की शिकायततस्वीर: AP/J. Sarbach

अध्ययन यह भी बताता है कि डायबिटीज से पीड़ित वयस्कों में से आधे लोग ​महज इन पांच देशों में रह रहे हैं, चीन, भारत, अमरीका, ब्राजील और इंडोनेशिया. वहीं 1980 से 2014 के बीच भारत और चीन में पु​रूषों डायबिटीज मरीजों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है. भारत में यह समस्या इतनी गंभीर है कि दुनिया का हर चौथा डायबिटिक भारतीय है. दुनिया के 42 करोड़ डायबिटिक लोगों में 10 करोड़ लोग भारत में रहते हैं.

आरजे/एमजे (रॉयटर्स)