1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चार्जर्स ने बैंगलोर को हराया, उम्मीदें बरक़रार

१३ अप्रैल २०१०

डेक्कन चार्जर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 13 रन से हरा कर आईपीएल के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखा है. चार्जर्स की पारी में रोहित और मोहनीश की जोड़ी चमकी. गेंदबाज़ों का भी अच्छा प्रदर्शन.

https://p.dw.com/p/MuoK
चार्जर्स ने बैंगलोर को हरायातस्वीर: AP

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया. बैंगलोर का यह फ़ैसला सही दिखाई दिया जब डेक्कन के बल्लेबाज़ संघर्ष करते नज़र आए. एडम गिलक्रिस्ट और टी सुमन को स्टेन ने बिना खाता खोले ही पैवेलियन भेज दिया. कुछ देर बाद हर्शल गिब्स भी 12 रन पर स्टेन की ही गेंद पर बोल्ड हो गए. तीसरे ओवर में 14 रन पर तीन विकेट खोकर डेक्कन चार्जर्स की पारी मुश्किल में घिरी नज़र आई.

Anil Kumble
हारे बैंगलोरतस्वीर: UNI

लेकिन फिर मोर्चा संभाला रोहित शर्मा और मोहनीश मिश्रा ने और दोनों ने 10 ओवर में 82 रन की बेहद अहम साझेदारी की. दोनों बल्लेबाज़ों ने आक्रामकता के साथ रक्षात्मक खेल का पुट देते हुए स्कोर को बढ़ाया और टीम को परेशानी से बाहर निकाल लिया. मोहनीश ख़ास तौर पर आक्रामक दिखे जब उन्होंने अनिल कुंबले, कोहरी अपन्ना की गेंदों पर छक्के लगाए.

लेकिन ग़ैरज़रूरी रन लेने के चक्कर में उनकी पारी 41 रन पर थम गई. उन्होंने 30 गेंदों का सामना किया और एक चौका और तीन छक्के जड़े. रोहित शर्मा भी ज़्यादा पीछे नहीं रहे और उन्होंने 46 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके लगाए. इनमें से तीन चौके तो कालिस के एक ही ओवर में लगाए गए. मोहनीश के जाने के बाद रोहित ने एंड्रयू साइमंड्स के साथ 35 रन की तेज़ साझेदारी की.

साइमंड्स 19 रन बना कर स्टंप आउट हुए. लेकिन जब आख़िरी ओवरों में तेज़ी से रन बनाने का समय आया तो रोहित आउट हो गए. उन्होंने 51 रन बनाए. डेक्कन चार्जर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 151 रन का स्कोर खड़ा किया.

152 रन के आसान दिख रहे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर को पहला झटका पारी की पहली गेंद पर ही लगा जब मनीष पांडे गिलक्रीस्ट को कैच थमा बैठे. उनके जाने के बाद कालिस और द्रविड़ में और फिर कालिस और उथप्पा में उपयोगी साझेदारी हुई. बैंगलोर मज़बूत स्थिति में लग रहा था लेकिन उसके विकेट धड़ाधड़ गिरने शुरू हुए और डेक्कन चार्जर्स की मैच में वापसी होती चली गई.

द्रविड़ ने 49 रन, कालिस ने 27 रन जबकि रॉबिन उथप्पा ने 34 रन बनाए पर उनके अलावा कोई और बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल पाया. बैंगलोर 138 रन पर ऑल आउट हो गई और 13 रन से मैच हार गई. डेक्कन की ओर से आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, हरमीत सिंह और रायन हैरिस ने दो दो विकेट लिए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एम गोपालकृष्णन