1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

घूमकेतु में अमिताभ

२४ जून २०१४

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म 'घूमकेतू' में मेहमान भूमिका निभाएंगे. फिल्मकार विक्रमादित्य मोटवानी की इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी की मुख्य भूमिका है.

https://p.dw.com/p/1COUh
Amitabh Bachchan
तस्वीर: AP

अमिताभ बच्चन ने फिल्म घूमकेतू में अपनी भूमिका के बारे में अपने ब्लॉग पर लिखा है, "फिल्म घूमकेतू में मैं मेहमान भूमिका में दिखूंगा. फिल्म का निर्माण विक्रमादित्य मोटवानी कर रहे हैं और फिल्म में अनुराग कश्यप भी भूमिका करते नजर आएंगे. विक्रम ने उड़ान जैसी बेहतरीन फिल्म की है. वह और उनके जैसी सोच वाले फिल्मकारों ने ऐसी फिल्मों में खुद को शामिल किया है जो देश और विश्व के मंच पर हमारी फिल्मों को एक मुकाम और सम्मान दिलाती है."

विज्ञापन फिल्म बनाने वाले फिल्मकार पुष्पेंद्र मिश्रा के निर्देशन में बन रही फिल्म घूमकेतु में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के अलावा रागिनी खन्ना, ऋचा चड्डा और रघुवीर यादव की भी अहम भूमिकाएं हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन खुद अपनी भूमिका निभाएंगे. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी एक संघर्षरत लेखक हैं जो अपने सपने पूरे करने मुंबई आते हैं और मेगास्टार बच्चन के घर मदद के लिए दस्तक देते हैं.

अमिताभ बच्चन की प्रशंसा किसी भी फिल्मकार के लिए मायने रखती है. अब इस सूची में फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला भी शामिल हो गए हैं, जिनकी फिल्म 'किक' ईद के मौके पर रिलीज होगी. अभी हाल ही में 'किक' का ट्रेलर लांच किया गया जिसे अमिताभ बच्चन ने बेहद पसंद किया. साजिद नाडियाडवाला ने कहा, "अभिताभ ने फिल्म के ट्रेलर को देखकर इसकी तुलना हॉलीवुड की बेहतरीन एक्शन फिल्मों से की है. इससे ज्यादा मुझे क्या चाहिए."

जुम्मे की रात

साजिद ने पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म 'किक' इसी नाम से बनी दक्षिण भारतीय फिल्म की रिमेक है. इस फिल्म में सलमान खान, जैकलीन फर्नाडीस, रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और मिथुन चक्रवर्ती की अहम भूमिकाएं हैं. फिल्म में सलमान पर जुम्मे की रात गाना फिल्माया गया है. कहा जा रहा है कि यह गाना अमिताभ बच्चन की 1991 में प्रदर्शित फिल्म 'हम' के गाने जुम्मा चुम्मा दे दे से काफी मिलता जुलता है.

सलमान खान ने इस गाने के बारे में कहा, "मैं जानता था कि जुम्मा चुम्मा और जुम्मे की रात की समानता के बारे में सवाल पूछा जाएगा. मैं जुम्मा चुम्मा दे दे का बड़ा प्रशंसक हूं. जब कभी यह गाना टीवी पर आता है तो मैं इसे पूरा देखता हूं, लेकिन मेरा गाना अलग ढंग से शूट किया गया है. इस पर नाचना काफी मुश्किल रहा."

एमजे/आईबी (वार्ता)