1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

घाटी दौरा शुरू, श्रीनगर पहुंचे मनमोहन

७ जून २०१०

भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जम्मू कश्मीर दौरे पर श्रीनगर पहुंच गए हैं. दो दिन तक प्रधानमंत्री अलगाववादियों से बातचीत के अलावा घाटी के आर्थिक पैकेज की भी घोषणा कर सकते हैं. अलगाववादियों ने पीएम दौरे का विरोध किया.

https://p.dw.com/p/Njs5
तस्वीर: Fotoagentur UNI

श्रीनगर एयरपोर्ट पर मनमोहन सिंह का स्वागत राज्यपाल एनएन वोहरा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने किया. मंगलवार तक प्रधानमंत्री कश्मीर की सभी राजनीतिक पार्टियों से बातचीत करेंगे. कहा जा रहा है कि अलगाववादी नेताओं को भी बातचीत के लिए बुलाया जाएगा. हुर्रियत से नए सिरे से बातचीत की पेशकश की जा सकती है.

Wahlen in Indien 2009
तस्वीर: AP

लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की यात्रा को देखते हुए अलगाववादी गुटों ने हड़ताल का एलान किया है. सुरक्षा को देखते हुए सोमवार को श्रीनगर में स्कूल, कॉलेज, बाजार और सरकारी दफ्तर बंद रहे. पुलिस ने आम लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है. प्रदर्शनकारियों को देखते हुए श्रीनगर में कई जगहों पर नाकेबंदी की गई है.

सूत्रों का कहना है कि पीएम राज्य को 200 करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज भी दे सकते हैं. इस रकम से केसर की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. मिलावट की वजह से असली केसर की खेती करने वाले किसानों की स्थिति इस वक्त खस्ता हो चुकी है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल