1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

घड़ियाल वॉन्टेडः जिंदा या मुर्दा

२९ जुलाई २०१०

अमेरिका के फ्लोरिडा में अधिकारी एक घड़ियाल की तलाश में है. यह घड़ियाल उन्हें हर हाल में चाहिए, जिंदा या मुर्दा. इसके लिए एक शिकारी को भी बुलाया गया है जो 10 फुट लंबे इस घड़ियाल को कत्ल कर सके.

https://p.dw.com/p/OX13
तस्वीर: AP

ऐसा नहीं है कि अधिकारी इस घड़ियाल से यूं ही नाराज हैं. दरअसल यह कुत्तों और लोगों के पालतू जानवरों को खा रहा है. इससे वहां दहशत का माहौल बन गया है और लोग काफी डरे हुए हैं. मामला इतना गंभीर हो गया है कि फ्लोरिडा के फिश एंड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन के गैरी मोर्स के मुताबिक शिकारी को बुलाने जैसा कदम उठाना पडा है.

सेंट पीटर्सबर्ग इलाके में यह घड़ियाल दो साल से ‘भगौड़ा' है. गैरी कहते हैं कि इसे पकड़ना आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा, “घड़ियाल आने जाने के लिए जल निकासी के लिए बिछाई गई पाइपों का इस्तेमाल करते हैं. अगर आपका निशाना एक खास घड़ियाल हो तो इसे पकड़ना बेहद मुश्किल है.”

पिछले सोमवार को यह मामला काफी बढ़ गया जब लोगों ने बताया कि घड़ियाल ने नहर के पास घूमते एक कुत्ते को खा लिया. उसके बाद इसे अगली सुबह टोनी मीट बाजार के आसपास भी देखा गया. लेकिन जब शिकारी चार्ल्स कारपेंटर वहां पहुंचे तो उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा.

कारपेंटर ने बताया कि अब वह भूखा नहीं है और उसके पास छिपने के लिए बहुत से ठिकाने हैं. एक बंदूक और एक ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ घूम रहे कारपेंटर ने कहा कि यह घड़ियाल बच निकलने में माहिर है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़