1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्रीक बेलआउट पर समझौता

१३ जुलाई २०१५

यूरोप परिषद के प्रमुख डोनाल्ड टुस्क की इस घोषणा के बाद कि यूरोजोन के नेता ग्रीस को कर्ज देने पर सहमत हो गए हैं, यूरोपीय शेयरों में उछाल आया है.

https://p.dw.com/p/1FxdW
तस्वीर: picture-alliance/dpa/O. Hoslet

डोनाल्ड टुस्क ने रात भर चली बातचीत के बाद कुछ देर पहले ट्वीट किया कि ग्रीस के लिए नया बेलआउट गंभीर सुधार लेकर आएगा. टुस्क ने एकमत फैसले की बात कही है. 16 घंटे की सौदेबाजी के बाद यूरोजोन के देश ग्रीस के साथ नए बेलआउट प्रोग्राम पर राजी हुए.

उन्होंने लिखा है, "यूरो शिखर में एकमत से समझौता तय . ग्रीस के लिए गंभीर सुधारों और वित्तीय मदद के साथ ईएसएम प्रोग्राम पूरी तरह तैयार."

डोनाल्ड टुस्क ने शिखर सम्मेलन के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ग्रीस बेलआउट पर यूरोजोन के सदस्य देशों में अनुमोदन की राष्ट्रीय प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद यूरोजोन कर्जदाता संस्थानों के साथ वार्ता को तेजी से आगे बढ़ाएगा.

यूरोपीय संघ के अध्यक्ष ने कहा कि यूरोजोन के सदस्य देशों के वित्त मंत्री बिना किसी देरी के इस बात पर चर्चा करेंगे कि फौरी तौर पर वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में ग्रीस की मदद कैसे की जाए.

यूरोजोन के 19 सदस्यों के राज्य व सरकार प्रमुखों के बीच सहमति के बाद यूरोपीय शेयरों में उछाल आया है. यूरोजोन का ब्लूचिप यूरो स्टॉक्स 50 का सूचकांक 1.3 प्रतिशत उछला तो एफटीएसयूरोफर्स्ट 300 का इंडेक्स 1 प्रतिशत चढ़ा.

एमजे/आईबी (रॉयटर्स, डीपीए)