1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गोल्फ के शॉट से लगी भयानक आग

१ सितम्बर २०१०

अगर आप गोल्फ खेल रहे हैं और गोल्फ कोर्स ही जला डालें तो क्या सजा होगी. पहले इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा भी हो सकता है, लेकिन अमेरिका में कैलिफोर्निया में एक गोल्फर के शॉट ने 12 एकड़ जमीन को जला डाला.

https://p.dw.com/p/P1Gn
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

गोल्फ जेंटलमैन खेल माना जाता है, सब कुछ नियम से होता है और गोल्फ के मैदान पर एटीकेट के कड़े नियम होते हैं. लेकिन अनहोनी को टालना आसान नहीं. इरविन के शैडी कैन्यन गोल्फ कोर्स पर यही हुआ जब एक अज्ञात गोल्फर ने अपने शॉट से 12 एकड़ की जमीन में आग लगा दी.

विफल शॉट आगजनी का कारण बन सकता है, इसका अनुभव किया कैलिफोर्निया के एक गोल्फर ने जिसका नाम पुलिस नहीं बता रही है. जब वह अपने क्लब से बॉल को निशाना लगा रहा था तो उसका एक शॉट फेयरवे से निकल कर रफ में चला गया. रफ गोल्फकोर्स पर वह जगह होती है जहां घास लंबी होती है. उसका अगला शॉट घास में छुपे एक पत्थर से टकराया और इस टक्कर से निकली चिंगारी से सूखी घास ने आग पकड़ ली.

और एक बार जब आग लगी तो उसने जल्द ही सूखी झाड़ियों वाली 12 हेक्टेयर जमीन को अपनी चपेट में ले लिया. आग को बुझाने के लिए 150 दमकल कर्मियों को आना पड़ा, तब कहीं जाकर आग की ज्वाला शांत हुई. दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग सबसे पहले रफ में लगी, फिर उसने पास के खेतों को अपनी लपेट में लिया और बाद में दो पहाड़ी झाड़ियां में भी आग लग गई.

गोल्फर इस कांड में बाल बाल बचा है, उसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं दर्ज की गई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी