1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गेल से कप्तानी और ब्रावो से उपकप्तानी छीनी

१८ अक्टूबर २०१०

वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को कप्तानी से हटा दिया है. बोर्ड ने हरफनमौला क्रिकेटर ड्वेन ब्राओ पर भी तलवार चलाई है, उनसे उपकप्तानी छीन ली गई है. डेरेन सैमी को कप्तानी सौंपी गई.

https://p.dw.com/p/PgXq
तस्वीर: AP

कप्तानी से हटाए गए क्रिस गेल टीम से बाहर नहीं किए गए हैं. उन्हें ब्रावो के साथ श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है. वेस्ट इंडीज को नवंबर में श्रीलंका का दौरा करना है. टीम वहां तीन टेस्ट मैच खेलेगी.

अचानक हुए इस घटनाक्रम की जड़ करार विवाद को बताया जा रहा है. वेस्ट इंडीज के कई बड़े खिलाड़ियों ने बोर्ड के करार को मानने से इनकार कर दिया था. करार में शर्त है कि खिलाड़ियों को साल भर में हर समय बोर्ड के लिए उपलब्ध रहना होगा.

आईपीएल खेलने वाले गेल, ब्रावो और पोलार्ड ने इस करार को मानने से इनकार कर दिया. तीनों खिलाड़ियों ने दलील दी कि वह तीन महीने उपलब्ध नहीं रह सकते. वेतन और भत्तों के विवाद के बाद इस मामले ने स्टार खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच तनातनी बढ़ा दी.

T 20 Cricket World Cup 2010
ड्वेन ब्राओ से छीनी उपकप्तानीतस्वीर: AP

रविवार को अचानक एक बैठक के बाद बोर्ड ने 2007 से कप्तानी कर रहे गेल को पद से हटा दिया. उनकी जगह जून 2007 में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले ऑल राउंडर डेरेन सैमी को कप्तानी सौंपी गई है. बोर्ड के फैसले के बाद सैमी ने कहा, ''वेस्ट इंडीज का कप्तान होना एक सम्मान की बात है. मैं इस पद के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा. मुझे लगता है कि घरेलू टूर्नामेंट मे युवा टीम की कप्तानी करने का मेरा अनुभव वेस्ट इंडीज के भविष्य की बढ़िया टीम खड़ी करने में काम आएगा.''

ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुए ब्रेडन नैश को उपकप्तानी दी गई है. बोर्ड का कहना है कि एक दशक से खराब प्रदर्शन कर रही टीम में अब बड़े बदलावों की ज़रूरत है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: आभा एम