1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गूगल के घर बच्चा हुआ है, नाम है वेमो

१४ दिसम्बर २०१६

अमेरिकी तकनीकी कंपनी गूगल के घर बच्चा हुआ है. पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के नए बच्चे का नाम है वेमो, वे फॉरवर्ड इन मोबिलिटी. स्वयं चलने वाली गाड़ियों का विकास करने वाली यह कंपनी अब स्पतंत्र कंपनी होगी.

https://p.dw.com/p/2UFZ2
Google Mobil
तस्वीर: picture-alliance/EPA/GOOGLE

वेमो कंपनी के प्रमुख जॉन क्राफचिक ने कहा है कि वेमो को स्वतंत्र कंपनी बनाना इस बात का संकेत है कि ऑटोनोमस गाड़ियों की तकनीक कितनी परिपक्व हो गई है.

गूगल 2009 से ही स्वयं चलने वाली गाड़ियों के विकास पर काम कर रही है. कंपनी ने बताया है कि एक नेत्रहीन चालक के साथ टेस्ट ड्राइव किया गया था. स्टीव महन एक गूगल कार में अकेले टेक्सस के ऑस्टिन शहर के बाहरी इलाके में सफर पर निकले थे. वेमो कंपनी ने कहा, "गाड़ी के सेंसर और सॉफ्टवेयर उनकी गाड़ी के ड्राइवर थे."

गूगल के नए प्रोजेक्ट के बारे में कंपनी प्रमुख क्राफ्चिक का कहना है, "हमारी तकनीक भविष्य में घर के दरवाजे तक निजी यातायात, साथ यात्रा करने के विकल्प, लॉजिस्टिक और सार्वजनिक परिवहन के उपयुक्त होगी." दूरगामी रूप से ऐसी संभावनाएं हैं जिनके बारे में दुनिया को अभी सोचना है. क्राफ्चिक का मानना है कि इस प्रक्रिया में "बहुत प्रकार के उत्पाद, रोजगार और सर्विस" पैदा होंगे.

प्रेस रिपोर्टों के अनुसार गूगल की सहोदर कंपनी खुद अपनी कारों का निर्माण नहीं करेगी बल्कि वह गाड़ी बनाने वाली दूसरी कंपनियों के साथ सहयोग करेगी. फिलहाल वेमो कंपनी ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है.

एमजे/वीके (एएफपी)