1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गुड़ियों का अस्पताल

२८ दिसम्बर २०१३

183 साल पुराने इस अस्पताल में उन गुड़ियों का इलाज होता है जिनकी आंख निकल गई हो, हाथ टूट गया हो या कोई और खराबी हो. देश की बदहाल अर्थव्यवस्था के बीच अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

https://p.dw.com/p/1Ahj9
तस्वीर: Lauren Frayer

पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में सिलाई और हाथ की कारीगरी से गुड़ियों की मरम्मत का यह काम नया नहीं है. लेकिन देश में आर्थिक तंगी के चलते गुड्डे-गुड़ियों का इलाज करने वाले पेशेवरों का काम बढ़ गया है. लोग क्रिसमस और नए साल के मौके पर एक दूसरे को तोहफों में भी यहीं भेंट कर रहे हैं.

मैनुएला क्यूटिलीरा की टेबल पर सबसे ताजा मरीज लेटी हुई है. उन्होंने बताया, "यह पुरानी संगीतमयी गुड़िया है. यह यहां मरम्मत के लिए भेजी गई है, हालत काफी खराब है. असल में तो हमें पूरी फिर से ही बनानी पड़ेगी. इसके नए बाल लगाए जाएंगे और शरीर ठीक करने के अलावा संगीत बजाने वाला डिब्बा भी ठीक किया जाएगा."

Lissabon Puppenkrankenhaus
तस्वीर: Lauren Frayer

खानदानी पेशा

कुटिलेरा लिस्बन में गुड़ियों के अस्पताल की मालिक हैं. 1830 से अस्पताल के कारीगर गुड़ियों की मरम्मत का काम कर रहे हैं. अस्पताल को कुटिलेरा के पुरखों ने शुरू किया था जो पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ता रहा. लिस्बन के एक बेहद पुराने चौराहे में अस्पताल 18वीं सदी की पुरानी स्कूली इमारत में बसा हुआ है. स्कूल की पुरानी कक्षाओं में दराजें अब गुड़ियों के अंगों और मरम्मत के दूसरे सामान से भरी हैं.

कुटिलेरा ने बताया, "यह ऑपरेशन टेबल और यह वह कमरा है जहां हम गुड़ियों की मरम्मत करते हैं. दराजों में गुड़ियों की टांगें, सिर और शरीर के वे दूसरे अंग रखे हैं जिन्हें हमें बदलना पड़ता है. इनमें से कई अंग पुरानी गुड़ियों से मिलते हैं." उन्होंने बताया कि कई बार लोग ऐसी गुड़िया यहां दान कर जाते हैं जो बहुत बुरी हालत में होती हैं. अब जैसे इस गुड़िया को नई टांगें चाहिए, अब मुझे इसके लिए अपने स्टोर से दूसरी टांगें ढूंढनी होंगी.

Lissabon Puppenkrankenhaus
तस्वीर: Lauren Frayer

पास ही कुटिलेरा के साथ काम करने वाली एलिजाबेथ पीना गुड़िया के सिर में नए बाल लगा रही हैं. उन्होंने बताया, "कई गुड़ियों में करीब 15 सेंटीमीटर लंबे भूरे बालों वाली विग लगानी होती है तो कई में 55 सेंटीमीटर ब्लॉन्ड. निर्भर करता है कि मांग क्या है, छोटे बाल या लंबे बाल." उन्होंने बताया गुड़िया को वहां लाने वाले लोग बता जाते हैं कि वे कैसा स्टाइल चाहते हैं.

बढ़ता काम

क्रिसमस के समय काम बढ़ जाता है. पुर्तगाल की खराब अर्थव्यवस्था के बीच कई लोग पुरानी चीजें मरम्मत के बाद एक दूसरे को तोहफे में दे रहे हैं. एलिजाबेथ ने एक खिलौने के घोड़े की तरफ इशारा करते हुए बताया, "यह पुराना घोड़ा एक दादा जी अपने नए पोते को देना चाहते हैं. वह 1950 के दशक का यह घोड़ा ठीक कराने के लिए लाए ताकि उनका पोता इसके साथ खेल सके."

Lissabon Puppenkrankenhaus
तस्वीर: Lauren Frayer

पुर्तगाल में प्रत्येक छह में से एक व्यक्ति के पास नौकरी नहीं है. अर्थव्यवस्था खराब है, कर बढ़ने के साथ साथ गरीबी भी सिर उठा रही है. लेकिन एलिजाबेथ मानती है कि आर्थिक तंगी के बीच लोगों को यह समझ आ रहा है कि क्या ज्यादा जरूरी है, परिवार, परंपराएं और अच्छी यादें. अस्पताल में नए खिलौने भी खरीदे जा सकते हैं. उन्होंने कहा, "तंगी और खराब हालत में जो कुछ भी हमारे पास है उसका सम्मान करना हमारी संस्कृति में है. जब आप युद्ध या दमन से गुजर रहे होते हैं तो भी जिसे आप हमेशा अपने साथ अपने बैग में रख सकते हैं वह है आपकी गुड़िया या टेडी बियर. यह बहुत मायने रखता है."

अस्पताल का बिल साढ़े तीन सौ रुपए से शुरू होता है. ज्यादा बड़ी मरम्मत के लिए और भी ज्यादा पैसे लग सकते हैं. कुटिलेरा और उनके साथियों का दावा है कि वे गुड़ियों से जुड़ी किसी भी बीमारी का इलाज कर सकते हैं. उन्होंने कहा, "हम चीनी मिट्टी की पुरानी गुड़िया से लेकर आधुनिक बार्बी डॉल भी ठीक कर सकते हैं. इसीलिए हमारा अस्पताल सबसे अलग है."

रिपोर्ट: लॉरेन फ्रायर/ एसएफ

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी