1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गुजरात से होगी भगवा क्रांति: मोदी

१८ दिसम्बर २०१०

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि उनका राज्य देशभर में भगवा क्रांति करने को तैयार है. नई दिल्ली में उन्होंने कहा कि क्रांति उनके यहां से शुरू होगी और पूरे देश में फैल जाएगी.

https://p.dw.com/p/Qf4Q
तस्वीर: AP

मोदी ने ऊर्जा क्रांति को भगवा क्रांति का नाम दे दिया है. उन्होंने कहा, “दुग्ध क्रांति यहीं से शुरू हुई. हरित क्रांति दिल्ली से शुरू हुई. लेकिन अब हम ऊर्जा भगवा क्रांति शुरू करेंगे. इस तरह गुजरात में तिरंगे के तीनों रंग होंगे.”

गुजरात के मुख्यमंत्री कॉनफेडरेशन ऑफ रीयल एस्टेट डिवेलपर्स ऑफ इंडिया (सीआरईडीएआई) के एक सेमिनार में बोल रहे थे. इस सेमिनार का विषय भी गुजरात ही था.

मोदी ने कहा उनकी सरकार लोगों की सलाह से नीतियां बनाती हैं. उन्होंने बताया, “नीतियां बनाने का सरकार का तरीका अलग है. हम पहले एक ड्राफ्ट बनाते हैं और फिर इसे वेबसाइट पर डाल देते हैं. फिर हमें उद्योग जगत और आम आदमी की प्रतिक्रियाएं मिलती हैं. उन्हीं के जरिए संतुलन बनाकर हम नीतियां बनाते हैं.”

मोदी ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में उनके राज्य की प्रगति दुनियाभर को नजर आ रही है. उन्होंने एक अमेरिकी फाउंडेशन के गुजरात को सबसे बड़े सोलर प्लांट के लिए सम्मानित करने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 34 और सोलर प्रोजेक्ट बनाने की तैयारी हो रही है. मोदी ने कहा कि उनके राज्य में भारत का पहला लहर ऊर्जा प्रोजेक्ट लगा है और देश का सबसे बड़ा वायु ऊर्जा फार्म भी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें