1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गांव के ऊपर क्रैश हुआ कार्गो विमान

१६ जनवरी २०१७

तुर्की का मालवाहक विमान किर्गिस्तान के गांव के ऊपर क्रैश हुआ. विमान ठीक मकानों के ऊपर गिरा, जिसके चलते 35 से ज्यादा लोग मारे गए.

https://p.dw.com/p/2VqYG
Kirgistan Flugzeugabsturz
तस्वीर: Reuters/V. Pirogov

तुर्की का कार्गो विमान घने कोहरे में किर्गिस्तान के मुख्य मनास एयरपोर्ट पर उतरने की तैयारी कर रहा था. तभी हादसा हुआ. किर्गिस्तान की इमरजेंसी सेवा के प्रवक्ता मुहम्मद स्वारोव के मुताबिक करीब साढ़े सात बजे विमान डाचा-सू गांव में क्रैश हुआ. मृतकों में ज्यादातर गांव वाले हैं. हॉन्ग कॉन्ग से उड़ान भरने वाले इस विमान को किर्गिस्तान होते हुए इंस्ताबुल पहुंचना था. मृतकों में कार्गो प्लेन के चार पायलट भी शामिल हैं. विमान बोइंग 747 जंबो था.

स्लारोव ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई, "बचाव का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है. गांव के आधारभूत ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है." पूरे गांव में गहरा धुआं फैला है. गांव के कई हिस्सों में आग लगी हुई है. डाचा-सू के निवासी जुमरियत रेजाखानोवा के मुताबिक विमान ठीक मकानों के ऊपर गिरा. हादसे के वक्त गांव के ज्यादातर लोग सो रहे थे. विमान के जलते मलबे की चपेट में 15 घर आए. एक चश्मदीद ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, "कुछ घरों में तो कुछ भी नहीं बचा है, पूरा परिवार मारा जा चुका है, मृतकों में कई बच्चे भी हैं."

कार्गो विमान तुर्की की मालवाहक एयरलाइन एसीटी एयरलाइंस का था. डाच-सू गांव मनास एयरपोर्ट की चारदीवारी से सटा हुआ था. चारदीवारी और उसमें लगी बाड़ गांव और एयरपोर्ट को अलग अलग करते हैं.

किर्गिस्तान के प्रधानमंत्री सूरोनबाइ जीनबेकोव ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये हैं. प्रधानमंत्री ने अपना बीजिंग का दौरा भी रद्द कर दिया है.

ओएसजे/वीके (एएफपी,एपी)