1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गांधी के पत्रों की बोली लगेगी

Priya Esselborn१८ नवम्बर २०१२

महात्मा गांधी की दो चिट्ठियां इंग्लैंड में 12 दिसंबर को नीलाम की जाएंगी. यहां नीलाम किए जाने वाले साहित्य के 200 दस्तावेजों में जॉन मिल्टन के पैराडाइस लॉस्ट 1669 का पहला संस्करण भी शामिल है.

https://p.dw.com/p/16lCn
तस्वीर: sothebys.com

सोदेबी ऑक्शन के दौरान गांधी के जो दो पत्र नीलाम होने हैं इनमें से एक उन्होंने रवीन्द्रनाथ टैगोर के सबसे बड़े भाई द्विजेन्द्रनाथ को लिखा था. नीलाम होने वाले दस्तावेजों में डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद के हस्ताक्षर वाली भारत के संविधान की एक कॉपी भी शामिल है.

200 पुराने किताबें और चिट्ठियां भी सोथेबी ऑक्शन में नीलाम होंगी.

1922 में अहमदाबाद के साबरमती जेल से महात्मा गांधी ने एक चिट्ठी द्विजेन्द्रनाथ को लिखी. इसमें उन्होंने खुशी जताई कि उनकी गिरफ्तारी सही समय पर हुई है.

गांधी ने द्विजेन्द्रनाथ से अनुरोध किया कि वह यंग इंडिया को समर्थन का संदेश भेजें. यह पत्र पेंसिल से लिखा गया है. इसकी नीलामी 5000 से 7000 पाउंड (साढ़े चार से सवा छह लाख रुपये) तक में हो सकती है.

दूसरे पत्र के लिए 3000 से 4000 पाउंड (लगभग पौन तीन से साढ़े तीन लाख रुपये) तक में नीलाम हो सकने वाले दूसरे पत्र में गांधीजी ने एक अनजान मित्र को शोक संदेश भेजा है. 1922 के एक पत्र में उन्हें एंड्रयू चार्ली से इस मित्र की मां की मृत्यु की खबर मिली. जिस पर उन्होंने ने शोक संदेश लिखा और पूछा कि "क्या जन्म और मृत्यु एक ही नहीं हैं?"

व्हाटमैन के खास कागज वाले भारतीय संविधान का पहला संस्करण सीमित संख्या में हैं और इस पर भारत के पहले राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद के हस्ताक्षर हैं. 1950 में छपे इस संस्करण की कीमत 4000 से 5000 पाउंड लग सकती है.

Screenshot www.sothebys.com Auktion Brief Ghandi
डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद के हस्ताक्षर वाले संविधान का संस्करणतस्वीर: sothebys.com

सोदेबी ऑक्शन समय समय पर इतिहास, अंग्रेजी साहित्य, लोकप्रिय संस्कृति, बच्चों की किताबें और बुक इलस्ट्रेशन की नीलामी करता है.

दिसंबर में होने वाली नीलामी में शेक्सपीयर के नाटकों दूसरा संस्करण भी शामिल है. गुलिवर्स ट्रेवल्स का पहला एडीशन, एमा उपन्यास की कॉपी और मशहूर लेखिका वर्जीनिया वुल्फ की एंगेजमेंट डायरी भी शामिल है.

इतना ही नहीं इयान फ्लेमिंग का सेक्शन भी काफी बड़ा है. इसमें डायमंड्स आर फॉरएवर की कॉपी भी है. साथ ही जेम्स बॉन्ड फिल्मों में शॉन कोनेरी की इस्तेमाल की हुई वाल्थर गन भी शामिल है. इसके अलावा रॉक गायक मिक जैगर के मार्शा हंट को लिखे प्रेम पत्र भी हैं, जिसमें मुहब्बत के अलावा 1969 के सांस्कृतिक और सामाजिक क्रांति की आहट भी दिखाई देती है.

नीलामी में फ्रांस काफ्का की 1937 की द ट्रायल और डीएच लॉरेन्स की वीमेन इन लव भी हैं.

रिपोर्टः आभा मोंढे (पीटीआई)

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी