1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गलतियों से सीखा है सबक: प्रीति जिंटा

७ जून २०१४

पिछले कुछ समय से प्रीति जिंटा की पहचान अभिनेत्री के मुकाबले इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवेन पंजाब की मालकिन के तौर पर ज्यादा रही है. लेकिन प्रीति ने फिल्मों से नाता नहीं तोड़ा है.

https://p.dw.com/p/1CE1Q
Indien Preity Zinta
तस्वीर: AP

आईपीएल की व्यस्तताओं के बावजूद प्रीति जिंटा फिलहाल दो फिल्में कर रही हैं. उन्होंने फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमाया है. पहली फिल्म इश्क इन पेरिस को आशातीत कामयाबी नहीं मिलने के बावजूद प्रीति आगे भी फिल्म बनाना जारी रखेंगी. पेश हैं इस अभिनेत्री से बातचीत के मुख्य अंश

क्या आईपीएल की व्यस्तताओं की वजह से आपने अभिनय से नाता तोड़ लिया है?

एक अभिनेत्री के तौर पर मेरी पारी अभी खत्म नहीं हुई है. लेकिन अब मैं छोटे-मोटे रोल नहीं करना चाहती. जब तक कोई ताकतवर रोल नहीं मिले, फिल्म नहीं करूंगी. मैंने इस दौरान व्यावसायिक निवेश करने पर ध्यान दिया है. इससे आर्थिक रूप से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है और मैं कुछ खतरे उठा सकती हूं. अगर मैंने ऐसा नहीं किया होता तो फिल्मों में अब तक 19 साल की युवती का किरदार निभा रही होती.

आपने फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमाया है. लेकिन पहली फिल्म को कामयाबी नहीं मिली. क्या आप आगे भी फिल्में बनाएंगी?

पहली नाकामी से हताश होकर हाथ खींच लेना मेरी फितरत में नहीं है. नाकामी ही कामयाबी की पहली सीढ़ी है. ऐसी कोई फिल्म निर्माता कंपनी नहीं है जिसे कभी न कभी नाकामी का मुंह नहीं देखना पड़ा हो. पहली फिल्म होने के नाते मैंने कई गलतियां की और कुछ गलत फैसले लिए. विभिन्न दिक्कतों के चलते इस फिल्म को बनाने में लगभग दो साल लग गए. मैंने इन गलतियों से बहुत कुछ सीखा है. आगे भी फिल्में बनाना जारी रखूंगी.

आपके दिवालिया होने और कर्ज चुकाने के लिए घर बेचने की भी अफवाहें फैलीं थीं ?

पता नहीं किसने यह अफवाह शुरू की जो आगे चल कर एक विवाद में बदल गई. घर बेच दिया तो क्या मैं झोपड़ी में रहती हूं? जब मैंने आईपीएल की टीम खरीदी तब भी कई तरह की अफवाहें उड़ी थीं. लेकिन झूठ के पांव नहीं होते. यह ज्यादा दिन नहीं टिकता. मैंने पहली फिल्म बनाने के लिए कर्ज जरूर लिया था. लेकिन वह ऐसा नहीं था जिसे चुकाने के लिए मुझे घर बेचना पड़े. मुझे दूसरी जगहों पर किए गए निवेश से भी काफी आय होती है.

आप छोटे परदे के लिए एक शो कर चुकी हैं. दोबारा टीवी पर लौटने की कोई योजना?

अगर कोई दिलचस्प शो मिला तो जरूर करूंगी. लेकिन फिलहाल मैं दूसरी कई चीजों पर ध्यान दे रही हूं.

आईपीएल के अलावा इन दिनों क्या कर रही हैं?

इन दिनों मेरे पास दो फिल्में हैं. इसके अलावा एक नई व्यावसायिक योजना पर काम कर रही हूं. जल्दी ही इसका खुलासा कर दूंगी. यह अपनी किस्म की एक नई चीज होगी.

हाल के वर्षों में कई लोगों के साथ आपका नाम जुड़ता रहा है. निकट भविष्य में शादी की कोई योजना?

शादी तो करनी ही है. लेकिन जब भी करूंगी सबको बता कर करूंगी. मेरे बारे में बहुत कुछ लिखा-कहा जाता रहा है. लेकिन मैंने हमेशा अपने दिल की सुनी है. इस वजह से जीवन में कई बार कठिन फैसले भी लिए हैं. लेकिन मुझे अपने जीवन से कोई शिकायत नहीं है. अब सब कुछ पटरी पर आ गया है. जीवन और करियर में उतार-चढ़ाव का दौर तो चलता ही रहता है.

रिपोर्ट: प्रभाकर, कोलकाता

संपादन: महेश झा