1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गर्मी का कहर

३१ मई २०१०

अफ्रीकी मूल की लेखिका, फातू दियोम की कठोर ज़िंदगी, पंजाबी नौजवानों की विदेश जाने की लालसा, लेज़र किरणों से लाभ-- इन विषयों से भरे हमारे कार्यक्रमों पर श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं...

https://p.dw.com/p/Ne2I
तस्वीर: dpa

आज शाम की सभा में कार्यक्रम हैलो ज़िंदगी सुना. पंजाबी नौजवानों में विदेश जाने की ललक और उसके लिए उनके द्वारा गैरकानूनी रास्ते अपनाये जाने के तरीके सुनने को मिले. भारत में कमाई कम और काम की वैल्यू न होने के बारे में उन्होंने जो कहा वह सही लगा. साथ में फिल्म कलाकार परेश रावल से बातचीत पसंद आई. खोज में लेज़र किरणों से होनेवाले लाभ पर विस्तृत चर्चा और साथ में जहरीले और बिन जहरीले सांपों और उनके व्यवहार पर जानकारी हमारे लिए काफी लाभदायक और महत्वपू्र्ण थी.

संदीप जवाले, मार्कोनी डी एक्स क्लब, पारली वैजनाथ, महाराष्ट्र

***

इंटरनेट पर सेनेगल की फ्रांसिसी नागरिक फातू दियोम के बारे में लेख पढ़ा.दृढ निश्चय और आत्मविश्वास से परिपूर्ण व्यक्ति एक दिन समस्त पूर्वानुमानों को झुठलाते हुए सफलता प्राप्त करता ही है. फातू दियोम का जीवन प्रेरणाप्रद है. ऐसे प्रेरणाप्रद चरित्र और व्यक्तित्वों को प्रकाश में लाकर आप महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं.

विभा मालू , शेखावाटी रेडियो इंटरनेट यूज़र्स क्लब, फतेहपुर-शेखावाटी

***

वेस्ट वॉच में कैथोलिक पादरियों के लिए चर्च के कानूनों के बारे में काफी दिलचस्प जानकारी मिली. पादरियों पर शादी न करने वाला प्रतिबंध जचा नहीं. क्या केवल कुंवारों की बात भगवान सुनता है? हमें पूजा का फल अवश्य मिलेगा बशर्ते वह सच्चे दिल से हो. आपकी रात्रिकालीन सभा 31 मीटर बैंड पर इन दिनों ठीक सुनाई दे रही.

उमेश कुमार शर्मा, स्टार लिस्नर्स क्लब, नारनौल,हरियाणा

***

भारत में आजकल भीषण गर्मी पड़ रही है. पारा कई दिनों से 50 डिग्री के पार जा रहा है. लू के थपेड़ों ने सभी जीवों की जान सांसत में कर रखी है. प्रमोद माहेश्वरी ने फतेहपुर-शेखावाटी से इस भीषण गर्मी पर कुछ पंक्तियां लिखी हैं...

गर्मी का कहर

आसमान से आग बरसती ,

धरती तवा समान तपती .

घर आंगन दीवारें मानों

भट्ठी जैसे कोई सुलगती.

मानव जब मर रहे थोक में,

पशु पक्षी की क्या है गिनती.

न कोई ठंडक न कोई पानी ,

लू के थपेड़ों से झुलसी वनस्पति .

रौद्र रूप गर्मी का ऐसा

मानों काल से हुई दोस्ती.

रिपोर्टः विनोद चढ्डा

संपादनः राम यादव