1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गंभीर ही रहेंगे कप्तान, जहीर भी आए

२ दिसम्बर २०१०

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दो मैचों में मिली जीत के इनाम में गंभीर की कप्तानी जारी रहेगी. जहीर खान भी चोट से उबर कर टीम में वापस लौटे. सुरेश रैना और एस श्रीसंत को सीनियर खिलाडियों के साथ आराम पर भेजा गया.

https://p.dw.com/p/QO2E
तस्वीर: AP

सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की कप्तानी की ओपनिंग भी कामयाब रही है और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप से पहले उन्हें आजमाते रहने का फैसला किया है. कप्तान के तौर पर अपने पहले दो मैच जिताने वाले गंभीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी सीरीज के लिए कप्तान बना दिया गया है.

तेज गेंदबाजी की चिंता से जूझ रही भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर जहीर खान को आखिरी 11 में भेज दिया है ताकि बॉलिंग में लय लाई जा सके. हालांकि पिछले वनडे में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रीसंत को आराम दे दिया गया है. टीम इंडिया के नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह को आगे के तीन वनडे मैचों में भी आराम पर रखने का ही फैसला किया गया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज चल रही है, जिसमें भारत 2-0 से आगे है.

Zaheer Khan
वापस लौटे जहीरतस्वीर: AP

बड़े लंबे अर्से के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल की भारतीय टीम में वापसी हो रही है और उन्हें आखिरी दो वनडे में टीम में रखा जाएगा. हालांकि तीसरे वनडे में विकेटकीपिंग का जिम्मा अभी के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के कंधों पर ही होगा.

बैंगलोर और चेन्नई में होने वाले चौथे और पांचवें वनडे के लिए रोहित शर्मा को भी ब्लू जर्सी मिल गई है, जबकि वडोदरा में होने वाले तीसरे वनडे में वह नहीं खेलेंगे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे वडोदरा में चार दिसंबर को खेला जाएगा.

गौतम गंभीर ने कप्तान के तौर पर टीम इंडिया का शानदार नेतृत्व किया है और इस दौरान उनकी बल्लेबाजी भी अच्छी रही है. पहला वनडे 40 रन से जीतने के बाद जयपुर में खेला गया दूसरा वनडे भारत ने बड़े आराम से आठ विकेट से जीता. कप्तान के तौर पर गंभीर ने इसमें नाबाद शतक लगाया.

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीमः गौतम गंभीर (कप्तान), मुरली विजय, विराट कोहली, युवराज सिंह, सौरभ तिवारी, यूसुफ पठान, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, जहीर खान, आशीष नेहरा, प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल, विनय कुमार

चौथे और पांचवें वनडे के लिए भारतीय टीमः गौतम गंभीर (कप्तान), मुरली विजय, विराट कोहली, युवराज सिंह, सौरभ तिवारी, रोहित शर्मा, यूसुफ पठान, रवींद्र जडेजा, पार्थिव पटेल, आर अश्विन, जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, विनय कुमार

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें