1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गंभीर और शर्मा अगले टेस्ट में नहीं

६ अक्टूबर २०१०

9 अक्तूबर से शुरू होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट मैच में गौतम गंभीर और ईशांत शर्मा चोट के कारण नहीं खेल सकेंगे. भारत के क्रिकेट बोर्ड ने ये जानकारी दी. टीम इंडिया खिलाड़ियों के बार बार चोटिल होने से परेशान.

https://p.dw.com/p/PWGp
तस्वीर: AP

गौतम गंभीर और ईशांत शर्मा को घुटने की चोट के कारण अगले टेस्ट में शामिल नहीं किया जा रहा है. मोहाली में हुए पहले टेस्ट से ही दोनों खिलाड़ी चोटिल हैं. ईशांत शर्मा ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया और 34 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट चटकाए और वीवीएस लक्ष्मण के साथ नवें विकेट की साझेदारी में 31 रन भी बनाए. घायल लक्ष्मण के शानदार खेल के कारण भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट बहुत रोमांचक तरीके से जीता.

हालांकि लक्ष्मण को भी पीठ में दर्द है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बैंगलोर के चिन्नस्वामी स्टेडियम में होने वाले अगले टेस्ट के लिए वे फिट होंगे.

भारतीय चयनकर्ताओं ने नए बल्लेबाज अभिनव मुकुंद और गेंदबाज जयदेव उनाडकट को टीम में लिया है लेकिन दोनों ही नहीं खेलेंगे. मुरली विजय को ओपनर के तौर पर भेजा जाएगा. जबकि श्रीसंथ शर्मा की जगह गेंदबाजी करेंगे.

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तय किया है कि कप्तान रिकी पोंटिंग, बल्लेबाज शेन वॉट्सन और गेंदबाज मिचेल जॉन्सन भारत के साथ 17, 20 और 24 अक्तूबर को होने वाले वनडे में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्हें एशेज सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य चयनकर्ता एन्ड्रयू हिल्डिच ने बताया, "अगले सात महीनों में हर खिलाड़ी को कितने मैचों में खिलाना है, ये तय करना बहुत जरूरी है क्योंकि हम इंग्लैंड से एशेज सीरीज जीतना चाहते हैं. टीम में नए तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन और मिचेल स्टार्क को शामिल किया गया है." कैलम फर्ग्युसन घुटने की गंभीर चोट के कारण खेल में नहीं हैं. हिल्डिच ने कहा कि विकेटकीपर ब्रैड हैडिन और तेज गेंदबाज पीटर सीडल चोट से तेजी से उबर रहे हैं.

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम

महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), वीरेन्द्र सहवाग, मुरली विजय, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओझा, जहीर खान, श्रीसंथ, चेतेश्वर पुजारा, अभिनव मुकुंद, जयदेव उनाडकट.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल