1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खान दुर्घटनाएं: कुछ महत्वपूर्ण बचाव अभियान

२३ अगस्त २०१०

बॉलीवुड फिल्म काला पत्थर खदानों में होने वाली दुर्घटना की पृष्ठभूमि में बनी थी. खानों में होने वाली दुर्घटनाओं में अकसर खनिक फंसते रहे हैं और राहतकर्मियों को उन्हें बचाने में सफलता भी मिली है.

https://p.dw.com/p/OuBR
तस्वीर: AP

विश्व इतिहास के कुछ महत्वपूर्ण बचाव अभियान:

नवम्बर 2007, यूक्रेन : डोनेझ्स्क शहर की कोयला खान में एक गैस विस्फोट के बाद नागरिक सुरक्षा कर्मियों ने 350 कामगारों को गहराई से जीवित बाहर निकाला, लेकिन अन्य 101 को बचाने में कामयाब नहीं हुए.

अक्टूबर 2007, दक्षिण अफ्रीका : जोहानिसबर्ग से 80 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित सोने की खान एलांड्सरांड में हुई दुर्घटना के बाद 36 घंटे के संघर्ष के बाद वहां फंसे सभी 3,200 खनिकों को बाहर निकाल लिया गया.

Bergbauarbeiter in Sibirien, Russland
तस्वीर: AP

अगस्त 2007, चीन : शानतोंग प्रदेश के शिनताई में एक बांध में दरार आने से कोयले की खान में पानी भर गया. खान में फंसे 500 खनिकों को बचा लिया गया लेकिन अन्य 172 को बचाए जाना संभव नहीं हुआ.

अक्टूबर 2003, रूस : रोस्तोव ऑन डॉन क्षेत्र में सापाद्नाया कोयले की खान का एक चैंबर भूमिगत दरिया के पानी से भर गया. 46 खनिक फंस गए. बचाव कर्मियों ने दो दिन के बाद 33 लोगों को बाहर निकाला जबकि और तीन दिन बाद अन्य 11 को बचाया जा सका. दो खनिकों के लिए सहायता पहुंचने में काफी देर हो गई.

जुलाई 2002, अमेरिका : पेनसिल्वेनिया प्रांत के सोमरसेट में क्यू क्रीक कोयले की खान में बाढ़ ग्रस्त चैंबर में फंसे 9 खनिकों को 77 घंटे के संघर्ष के बाद बाहर निकाला गया. उन्हें खान से निकालने के लिए 150 बचाव कर्मियों को लगाया गया था.

रिपोर्ट: डीपीए/महेश झा

संपादन: ए कुमार