1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खत्म नहीं हुई है हैरी पॉटर की कहानी

४ अक्टूबर २०१०

दुनिया भर में हैरी पॉटर की कामयाबी एक मिसाल है. पर जब इसकी लेखिका ने हैरी पॉटर सीरीज की आखिरी किताब पूरी की, तो वह रो पड़ीं. उन्हें हैरी के खुद से दूर होने का अहसास हुआ, लेकिन वह आगे भी इन किरदारों पर लिख सकती हैं.

https://p.dw.com/p/PThk
तस्वीर: picture-alliance/dpa

45 वर्ष की ब्रिटिश लेखिका जेके रोलिंग ने मशहूर अमेरिकी टीवी टॉक शो की मेजबान ओपरा विन्फ्रे को बताया, "मैं यह नहीं कह रही हूं कि नहीं लिखूंगी. मुझे ऐसे किरदारों पर लिखना पसंद है." कभी कभार ही इंटरव्यू देने वाली रोलिंग का कहना है कि ये किरदार अब भी उनके दिमाग में चलते रहते हैं.

इस इंटरव्यू में रोलिंग ने खुलासा किया कि वह हैरी पॉटर सीरीज की अब तक की सात किताबों के अलावा तीन और किताबें लिख सकती हैं. इससे पहले वह कहती रही हैं कि यह कहानी पूरी हो चुकी है. अब उनका कहना है, "मैं निश्चित तौर पर आठवीं, नौवीं और दसवीं किताब लिख सकती हूं. मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं नहीं लिखूंगी."

J.K. Rowling
जेके रोलिंगतस्वीर: AP

रोलिंग के मुताबिक वह हमेशा से लेखिका बनना चाहती थी. उन्हें पता था कि वह दिलचस्प तरीके से कहानी कह सकती हैं लेकिन उन्हें एक सही विषय की तलाश थी. हैरी पॉटर का ख्याल उन्हें पहली बार तब आया, जब वह लंदन जा रही एक ट्रेन में सफर कर रही थीं, लेकिन उस वक्त उनके पास पेन नहीं था.

रोलिंग कहते हैं, "मैं सिर्फ मानसिक संतुष्टि के लिए लिखना चाहती हूं. मुझे लिखना है. मैं इससे प्यार करती हूं." वैसे इस इंटरव्यू में रोलिंग और विन्फ्रे, दोनों के मन में एक जैसी ही बातें चल रही होंगी. रोलिंग के लिए जहां यह दुनिया की सबसे कामयाब सीरीज के पूरा होने का मामला था, वहीं विन्फ्रे भी लगातर 25 साल से चले आ रहे अपने इस टीवी टॉक शो के आखिरी दिन गिन रही हैं. वह जल्द ही अपना खुद का केबल नेटवर्क शुरू करने जा रही हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें