1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खतरनाक है ड्राइव करते हुए रेडियो सुनना

विवेक कुमार (एजेंसियां)६ मई २०१६

एक रिसर्च बताती है कि ड्राइविंग के दौरान रेडियो सुनने से सड़क पर ड्राइवर्स खराब फैसले लेते हैं. और इसका मतलब है कि हादसा होने के ज्यादा खतरे.

https://p.dw.com/p/1Ij5R
तस्वीर: Flula

आप ड्राइव कर रहे हैं, सामने सड़क पर हाथी खड़ा है और आपको दिखाई ही न दे, तो? ऐसा हो सकता है, उन लोगों के साथ जो ड्राइव करते हुए एफएम रेडियो सुनते हैं. यह बात आयरलैंड में यूनिवर्सिटी कॉलेज कॉर्क के रिसर्चरों ने साबित की है.

इस रिसर्च में शामिल गिलियन मर्फी बताते हैं, "ऐसा कुछ भी जो आपका ध्यान बंटा दे, ड्राइविंग के दौरान खतरनाक हो सकता है. रेडियो सुनना या हैंड्सफ्री से फोन पर बात करना सामान्य लगता जरूर है लेकिन यह भी खतरनाक है."

मर्फी और उनके साथियों को यह ज्ञान यूं ही प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने परपेचुअल लोड थ्योरी के जरिए इसे जाना है. हमारे ध्यान से जुड़ी यह बेहद अहम थ्योरी है जिसके मुताबिक हमारे ध्यान देने की एक सीमा होती है और उस सीमा से पार जाते ही कुछ भी जानलेवा हो सकता है.

रिसर्च के मुताबिक तो रेडियो पर ट्रैफिक से जुड़े अपडेट्स भी जान ले सकते हैं. इस बात को मर्फी ने 36 ड्राइवरों पर आजमाया. उन्हें एक सिम्युलेटर पर ड्राइव करने को कहा गया. इनमें से 18 लोगों को एक सामान्य सा काम दिया गया.

उन्हें बस इतना करना था कि रेडियो पर सूचना देने वाली आवाज के बदल जाने का पता लगाना था, यानी कब पुरुष की आवाज आई और कब महिला की. बाकी 18 लोगों को किसी खास रास्ते की जानकारी को सुनना था. और इस दौरान उनके रास्ते में हाथी और गोरिल्ला जैसे जानवर गुजारे गए. मुश्किल काम करने वाले 18 लोगों में सिर्फ 23 फीसदी को वे जानवर दिखे. इसके उलट जिन 18 लोगों को आसान काम दिया गया था उनमें से 71 फीसदी ने इन जानवरों पर ध्यान दिया.

जिन्हें मुश्किल टास्क दिया गया था, उनका ध्यान ज्यादा बंटा हुआ था. वे लोग ट्रैफिक रूल्स का भी सलीके से पालन नहीं कर पाए. सड़क पर उनके फैसले भी काफी खराब थे.

मर्फी बताते हैं, "सड़क सुरक्षा की जानकारी के लिए जो प्रचार-प्रसार किया जाता है उसमें सारा जोर बस इस बात पर होता है कि ड्राइवर सड़क पर निगाहें रखें. लेकिन इतना ही काफी नहीं है. हमारी स्टडी बताती है कि सिर्फ निगाहें नहीं, दिमाग भी सड़क पर ही रखना चाहिए."