1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्वार्टर फाइनल तय

Anwar Jamal Ashraf२१ मार्च २०१४

चैंपियंस लीग में एक बार फिर ताकतवर रियाल मैड्रिड की टीम को जर्मनी की करिश्माई डॉर्टमुंड के खिलाफ खेलना होगा. क्वार्टर फाइनल में चैंपियन बायर्न को इंग्लैंड की मैनचेस्टर यूनाइटेड से खेलना है.

https://p.dw.com/p/1BTpL
तस्वीर: Reuters

मेसी से सजी बार्सिलोना को अपेक्षाकृत कमजोर टीम से सामना करना है. उसे स्पेन की ही अटलेटिको से दो मैच खेलने होंगे, जबकि चेल्सी को फ्रांसीसी टीम पेरिस सेंट जर्मां से मुकाबला करना है. सेंट जर्मां में स्वीडन के स्टार खिलाड़ी ज्लाटान इब्राहीमोविच हैं और इस सीजन में उसने शानदार मुकाबला किया है. शुक्रवार को ड्रॉ में यह मुकाबले तय हुए.

रियाल मैड्रिड बनाम डॉर्टमुंड

बायर्न म्यूनिख बनाम मैनचेस्टर यूनाइटेड

चेल्सी बनाम पेरिस सेंट जर्मां

बार्सिलोना बनाम अटलेटिको

चैंपियंस लीग को फुटबॉल लीग का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है और इस साल विश्व कप होने की वजह से इसकी अहमियत और बढ़ गई है. फाइनल से पहले तक के सभी मुकाबले दो चरणों में होते हैं. इनमें दोनों टीमों के स्टेडियमों में एक एक मैच खेला जाता है और बाद में गोल औसत के आधार पर विजेता तय किया जाता है. दूसरे के स्टेडियम में गोल करने पर इसका दोगुना महत्व होता है.

क्वार्टर फाइनल के पहले मैच एक अप्रैल को खेले जाएंगे, जिनमें बार्सिलोना अपने ही मैदान पर अटलेटिको से भिड़ेगा, जबकि रियाल मैड्रिड को अपने ही ग्राउंड पर डॉर्टमुंड से मुकाबला करना होगा. दूसरे चरण में यहीं टीमें ग्राउंड बदल कर खेलेंगी. रियाल मैड्रिड के लिए ड्रॉ हैरान करने वाला है. रोनाल्डो जैसे स्टार से सजी टीम को पिछले साल चैंपियंस लीग में डॉर्टमुंड ने बुरी तरह हराया था. डॉर्टमुंड तब फाइनल तक पहुंचा था. हालांकि इस साल डॉर्टमुंड की हालत पतली लग रही है. रियाल के खिलाफ उसके स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की नहीं खेल पाएंगे. मार्को रॉयस भी घायल हैं.

आखिरी आठ में शामिल बाकी की चार टीमें पहले चरण का मैच दो अप्रैल को खेलेंगी, जिनमें चैंपियन बायर्न म्यूनिख को ओल्ड ट्रैफर्ड में घुस कर मैनचेस्टर यूनाइटेड का मुकबला करना होगा, जबकि चेल्सी को आइफिल नगरी पेरिस में सेंट जर्मां से भिड़ना होगा. बाद में नौ अप्रैल को ये टीमें म्यूनिख के आलीशान आलियांस स्टेडियम और लंदन में चेल्सी के स्टेडियम में खेलेंगी.

एजेए/ओएसजे (एएफपी)