1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिकेट के लिए खास कोड बनाए वाडा: आईसीसी

२ जून २०१०

डोपिंग मामले में भारतीय क्रिकेट बोर्ड को मिला आईसीसी का सहारा. आईसीसी अध्यक्ष हारून लोगार्ट ने कहा, क्रिकेट के लिए विशेष डोपिंग कोड बनाए जाने की ज़रूरत है. 'कहां हो' शर्त पर बीसीसीआई और भारतीय खिलाड़ी की आपत्ति बरकरार.

https://p.dw.com/p/NfGP
तस्वीर: picture alliance / empics

वाडा लगातार आईसीसी पर दबाव बना रही है कि वह नवंबर 2011 तक 'कहां हो' शर्त मान ले. दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस शर्त को न मानने पर अड़ा हुआ है. अब आईसीसी ने बीच का रास्ता निकालने की कोशिश की है. मंगलवार को आईसीसी अध्यक्ष हारून लोगार्ट ने कहा, ''वाडा से बीसीसीआई ने शिकायत की है. हम 'कहां हो' शर्त की विस्तृत जानकारी चाहते हैं.''

आईसीसी अध्यक्ष ने जोर दिया कि क्रिकेट के लिए वाडा को खास डोपिंग कोड बनाना चाहिए. उन्होंने कहा, ''वाडा के निदेशक डोपिंग को लेकर की जा रही हमारी कोशिशों से खुश हैं. हम क्रिकेट के लिए कुछ नई शर्तें बनाने के पक्ष में हैं और इसमें वाडा निदेशक भी हमारे साथ हैं.''

क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल करने के लिए ज़रूरी है कि आईसीसी और सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड अतंरराष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी, वाडा के करार को मानें. करार में 'कहां हो' नाम की एक शर्त है, जिसका भारतीय क्रिकेटर विरोध कर रहे हैं. इस शर्त को मानने के बाद खिलाड़ियों को अपने कार्यक्रम तीन महीने पहले वाडा को बताने होंगे. भारतीय क्रिकेटर इसे निजी ज़िंदगी में दखल मानते हैं. कई खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें तीन महीने बाद क्या होगा, इसका खुद अंदाजा नहीं होता.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य