1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या है डीडब्ल्यू का अड्डा?

२५ जनवरी २०१७

हिन्दी के इस छोटे से शब्द को अंग्रेजी के शब्दकोश में भी जगह मिली है. अड्डा यानि एक ऐसी जगह जहां लोग तरह तरह के मुद्दों पर बहस करने के लिए जमा हों. हमने भी आपके लिए एक ऐसी ही जगह बनाने की कोशिश की है.

https://p.dw.com/p/1I5Kk
#DWadda

भारत युवाओं का देश है और ऐसे देश में बहस का बड़ा महत्व होता है. पिछले कुछ सालों में युवाओं की अपेक्षाएं बढ़ी हैं और वे अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहे हैं. युवाओं की आवाज की यह गूंज ना केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में सुनी गयी. बात चाहे दिल्ली में निर्भया के सामूहिक बलात्कार की हो या फिर हैदराबाद में दलित छात्र की आत्महत्या की, मुद्दे राजनीतिक हों या फिर सामाजिक, युवाओं ने हर पहलू को आंका है. डीडब्ल्यू "अड्डा" इन चर्चाओं का हिस्सा बनना चाहता है.

डीडब्ल्यू मानवाधिकारों का, महिला अधिकारों का और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करता है. "अड्डा" में यह समर्थन उजागर होगा लेकिन पक्षपात नहीं होगा. विवादित मुद्दों पर "अड्डा" में सिक्के के दोनों पहलुओं को रेखांकित किया जाएगा. हर हफ्ते हम किसी एक मुद्दे पर बात करेंगे. मुद्दे का पक्ष और विपक्ष दोनों ही दिखाने की कोशिश करेंगे. तो जुड़िए हमसे, बताइए किन मुद्दों पर करना चाहेंगे आप अड्डा!

अगर आपके कुछ सवाल या सुझाव हैं, तो नीचे दी गयी जगह में लिखें अपने कॉमेंट.