1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराध

क्या हैं सॉनिक हथियार

ओंकार सिंह जनौटी
१६ अक्टूबर २०१७

ध्वनि इंसान को पागल और घायल कर सकती है. कुछ सॉनिक हथियार तो जान तक ले सकते हैं. लेकिन आवाज से हमला करने वाले ये हथियार आखिर क्या करते हैं?

https://p.dw.com/p/2lu04
LRAD Long Range Acoustic Device
तस्वीर: US Navy

ये भले ही अजीब लगे कि ध्वनि या आवाज कैसे घायल कर सकती है? अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल उपज रहा है तो ट्रक या ट्रेन का तेज हॉर्न याद कीजिए. जब जब वह हॉर्न आपके आसपास बजा, आप कुछ पल के लिए तिलमिला से गये होंगे. हॉर्न कोई सॉनिक हथियार नहीं है. अब इसी से अंदाजा लगाइए कि ध्वनि का इस्तेमाल करने वाले सॉनिक हथियार कैसा असर डालते होंगे.

आम तौर पर इंसान 50 से 65 डेसीबल की ध्वनि बड़े आराम से सुनता है. लेकिन अगर ध्वनि की आवृत्ति इससे ज्यादा तेज हो, तो हम असहज होने लगते हैं. जैसे बच्चे के रोने की आवाज. उसकी आवृत्ति करीब 110 डेसीबल होती है. शॉटगन से गोली चलते वक्त 160 डीबी की आवाज होती है. और ये ध्वनियां हमारे कानों में चुभती हैं. ध्वनि के ऐसे ही गुणों का इस्तेमाल कर सायरन बनाये जाते हैं, ताकि लोग आगाह हों.

(कैसी सुनाई पड़ती है अल्ट्रासाउंड ध्वनि)

सॉनिक हथियार ध्वनि की ऐसी आवृत्तियों का इस्तेमाल करते हैं कि इंसान के तंत्रिका तंत्र पर सीधा असर पड़ने लगता है. कुछ सॉनिक हथियारों से मौत भी हो सकती है. हाल ही में क्यूबा की राजधानी हवाना में अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों पर सॉनिक हमला हुआ. टेलीफोन हैंडसेट्स के जरिये उस हमले के चलते कई कर्मचारी घायल हो गये. कुछ का मस्तिष्क घायल हुआ तो कुछ को वर्टिगो की शिकायत होने लगी.

असल में सॉनिक हथियार इंफ्रासाउंड और अल्ट्रासाउंड छोड़ते हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक अल्ट्रासाउंड की आवृत्ति 20,000 हर्ट्ज से ज्यादा होती है. इसे एक खास दिशा में छोड़ा जा सकता है. वहीं 9 Hz, 0.3 Hz और 19.8 हर्ट्ज की इंफ्रासाउंड को निश्चित दिशा नहीं दी जा सकती. यह गोलाकार लहरों में आगे बढ़ती है और दीवार के भी पार चली जाती हैं. इंफ्रासाउंड इंसान की आंख की पुतलियों में कंपन पैदा कर देती है.

रिसर्च में यह साबित हो चुका है अगर कोई भी व्यक्ति 15 मिनट तक इंफ्रा और अल्ट्रासाउंड के संपर्क में रहे तो मस्तिष्क के ऊतक क्षतिग्रस्त होने लगते हैं. बेहद घातक किस्म के सॉनिक हथियार एक सेंकेड में 1,000 से ज्यादा कंपन कर इंफ्रा या अल्ट्रासाउंड छोड़ते हैं.

(कौन है हथियारों का सबसे बड़ा खरीदार)