1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कौन हैं आंध्र के नए मुख्यमंत्री किरण रेड्डी

२५ नवम्बर २०१०

एन किरण रेड्डी आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर अचानक उभरे इस नाम को सोनिया गांधी ने चुना है. लेकिन 50 साल के रेड्डी राजनीतिक परिवार से हैं और कांग्रेस में पिता की विरासत संभाल रहे हैं.

https://p.dw.com/p/QHa0
राजशेखर रेड्डी ने बनाया किरण को स्पीकरतस्वीर: AP

बुधवार को आंध्र के मुख्यमंत्री के रोसैया ने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य विधानसभा स्पीकर एनके रेड्डी को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना. एनके रेड्डी का पूरा नाम नल्लारी किरण कुमार रेड्डी है. वह आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के करीबी रहे हैं. चार बार विधायक बन चुके रेड्डी रायलसीमा इलाके से आते हैं. फिलहाल वह अपने गृह जिले चित्तूर की एक सीट से विधायक हैं. उनके पिता अमरनाथ रेड्डी कांग्रेस के बड़े नेता थे. वह तेलुगुदेशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के राजनीतिक गुरु भी माने जाते थे.

किरण रेड्डी ने हैदराबाद के निजाम कॉलेज से ग्रैजुएशन की. उसके बाद उन्होंने वकालत की पढ़ाई की. अपने कॉलेज के दिनों में उनका पूरा ध्यान क्रिकेट में ही था. पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन के साथी रहे रेड्डी ने रणजी क्रिकेट खेला है. वह आंध्रा की टीम में विकेटकीपर थे.

रेड्डी के सामने मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे बड़ा काम पार्टी के असंतुष्टों को काबू करना होगा. राजशेखर रेड्डी के बेटे जगन ने अपने समर्थकों के जरिए पार्टी में एक विरोधी अभियान छेड़ा हुआ है. हालांकि माना जा रहा है कि जगन के जवाब में ही कांग्रेस आलाकमान ने किरण रेड्डी को मुख्यमंत्री पद पर बिठाया है. इसके जरिए पार्टी रेड्डी समुदाय को साधना चाहती है ताकि जगन के समर्थकों को तोड़ा जा सके.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें