1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कौन करेगा कॉमनवेल्थ खेलों का उद्घाटन

२७ सितम्बर २०१०

भारत को अभी तय करना है कि कॉमनवेल्थ खेलों का उद्धाटन कौन करेगा. अगले रविवार को खेलों की शुरुआत होनी है और बहुत संभव है कि ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स खेलों का उद्धाटन करें. महारानी एलिजाबेथ भारत आने से इनकार कर चुकी हैं.

https://p.dw.com/p/PNOg
उद्घाटन पर भी सवालतस्वीर: picture alliance/dpa

आम तौर पर क्वीन एलिजाबेथ कॉमनवेल्थ खेलों का उद्घाटन करती हैं लेकिन उन्होंने इसी साल मई में तय किया कि वह भारत नहीं जाएंगी और बेटे प्रिंस चार्ल्स को अपनी जगह भेजेंगी. उनके इस फैसले का भारत में काफी विरोध भी किया गया. आयोजकों ने इस बात पर भी चर्चा की कि क्यों न परंपरा से अलग जा कर भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील खेलों का उद्घाटन करें.

राष्ट्रपति कार्यालय से सचिव अर्चना दत्ता ने बताया, "इस बारे में फैसला अभी होना है. सही समय पर मीडिया को सूचना दे दी जाएगी."

हालांकि भारतीय मीडिया में खबरें हैं कि राष्ट्रपति ही खेलों का उद्घाटन करेंगी. लेकिन कॉमनवेल्थ खेलों की आयोजन समिति ने इसकी पुष्टि नहीं की है. नई दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग इस मुद्दे पर कोई मतभेद नहीं चाहती और उसने कहा कि समारोह का प्रोटोकॉल अभी तय नहीं किया गया है. ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता ने कहा, "इस बारे में कहा सुनी का कोई मतलब नहीं है. किस तरह से खेलों का उद्घाटन होगा, इस बारे में बातचीत हो रही है. कई तरीके हैं जिससे हैं यह किया जा सकता है. हो सकता है कि प्रिंस और राष्ट्रपति मिल कर करें. कौन कहां खड़ा होगा और क्या कहेगा, इस बारे में अब फैसला किया जाएगा."

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी डचेस ऑफ कॉर्नवेल इस शनिवार को नई दिल्ली पहुंचेंगी. वे चंडीगढ़ और जोधपुर भी जाएंगे.

रिपोर्टः एएफपी/आभा एम

संपादनः ए कुमार