1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोच्चि विवादः थरूर का इस्तीफा मंजूर

१८ अप्रैल २०१०

गहराते विवाद के बीच विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सौंप दिया है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने उनका इस्तीफ़ा मंज़ूर कर लिया है.

https://p.dw.com/p/MzkB
देना ही पड़ा इस्तीफातस्वीर: AP

थरूर पर कोच्चि फ्रैंचाइजी में अपनी दोस्त सुनंदा पुष्कर को हिस्सेदारी दिलाने के लिए पद के दुरुपयोग का आरोप है.

सूत्रों ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास पर कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में थरूर से इस्तीफा देना को कहा गया. हालांकि थरूर की दोस्त सुनंदा पुष्कर ने रविवार को कोच्चि फ्रैंचाइजी में अपनी 19 प्रतिशत की हिस्सेदारी छोड़ने का फैसला किया है. सुनंदा को कोच्चि टीम की 70 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी देने की पेशकश की गई थी.

विपक्ष का आरोप है कि थरूर ने इतनी बड़ी रकम की व्यवस्था करने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया है और इसलिए उन्हें मंत्रिमंडल से ही नहीं बल्कि कांग्रेस भी निकाला जाए. बीजेपी का कहना है कि सुनंदा पुष्कर की तरफ से अपने हिस्सेदारी छोड़ने के बाद भी वह थरूर की बर्खास्तगी की मांग पर कायम है.

वैसे कांग्रेस यह कहकर पहले ही थरूर विवाद से खुद को अलग कर चुकी है कि इस बारे में उन्हें ही स्पष्टीकरण देना है. थरूर इस मुद्दे पर संसद में अपनी सफाई दे चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी कांग्रेस के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है. विवाद इस बात को लेकर है कि कोच्चि फ्रैंचाइजी में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए थरूर की दोस्त सुनंदा पुष्कर के पास 70 करोड़ रुपये की बड़ी रकम कहां से आई. थरूर इस सिलसिले में किसी भी तरह अपने पद के दुरुपयोग से इनकार करते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार