1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोई नहीं आएगा शांति का नोबेल लेने

१८ नवम्बर २०१०

इस साल नोबेल शांति पुरस्कार लेने कोई नहीं आएगा. चीन के विद्रोही कार्यकर्ता लिऊ चियाओबो जेल में बंद हैं. उम्मीद की जा रही थी कि उनके परिवार कोई सदस्य पुरस्कार लेने आ पाएगा. लेकिन ऐसा नहीं होगा.

https://p.dw.com/p/QC9h
तस्वीर: AP

नोबेल पुरस्कार देने वाले नोबेल इंस्टिट्यूट के निदेशक गेर लुंडेस्टाड ने बुधवार को कहा कि लिऊ के परिवार का कोई सदस्य पुरस्कार लेने नहीं आ पाएगा. उन्होंने बताया, "ऐसा लगता है कि लिऊ के परिवार ने उम्मीदें छोड़ दी हैं कि कोई सदस्य ओस्लो में 10 दिसंबर के समारोह में शामिल हो पाएगा." उन्होंने कहा कि बुधवार को मेहमानों की सूची तैयार की गई है जिसमें चीन से किसी मेहमान का नाम नहीं है.

China / Hongkong / Liu Xiaobo
लिऊ के समर्थन में प्रदर्शनतस्वीर: AP

लुंडेस्टाड ने कहा कि 10 दिसंबर को समारोह तो होगा लेकिन उसमें शांति पुरस्कार का मेडल, डिप्लोमा और 14 लाख डॉलर का पुरस्कार किसी को नहीं सौंपा जाएगा. 109 साल के नोबेल पुरस्कारों के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा. इससे पहले तीन बार ऐसा हुआ जब पुरस्कार जीतने वाले लोग समारोह में नहीं पहुंचे, लेकिन उनकी तरफ से किसी न किसी ने पुरस्कार ले लिया था.

लिऊ इस वक्त जेल में अपनी 11 साल की कैद काट रहे हैं. उन्हें इसी साल 8 अक्टूबर को नोबेल शांति पुरस्कार देने का एलान किया गया था. चीन लिऊ को अपराधी मानता है और उसने उन्हें पुरस्कार देने पर कड़ी आपत्ति जताई है. ओस्लो में चीनी दूतावास ने अन्य देशों के दूतावासों को पत्र लिखकर कहा है कि वे लोग समारोह में शामिल न हों.

हालांकि चीन की इस चेतावनी के बावजूद अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी समेत ज्यादातर पश्चिमी देशों ने कहा है कि वे समारोह में शामिल होंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें