1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ठीक है हिसाब किताब

१५ अप्रैल २०१४

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता निर्माता अभय देओल ने इस बात से इनकार किया है कि वे आर्थिक परेशनियों से जूझ रहे हैं. अभय के मुताबिक कई बार कर्जा लेना पड़ता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हालत खराब है.

https://p.dw.com/p/1BiK7
तस्वीर: AP

अभय देओल ने हाल ही में रिलीज हुई "वन बाई टू" से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी और इसके बाद से अभय देओल के आर्थिक परेशानियों से जूझने की अफवाहें थीं. चर्चा थी कि अभय देओल ने मुंबई का अपना अपार्टमेंट भी गिरवी रख दिया है.

अभय देओल आर्थिक परेशानियों से इनकार करते हुए दलील देते हैं, "कभी कभी आपको छोटे छोटे कर्जे लेने पड़ते हैं क्योंकि यहां वहां आपका पैसा लगातार निवेश होता रहता है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है. मैं निश्चित तौर पर टूटा नहीं हूं."

2005 में फिल्म "सोचा न था" के जरिए बॉलीवुड में बतौर अभिनेता सामने आए अभय देओल का अलग दर्शक वर्ग है. ओए लक्की, लक्की ओए, रोड और देव डी जैसी फिल्मों के जरिए वो साबित कर चुके हैं कि वो आम मसाला फिल्मों से थोड़ा दूर ही रहते हैं. फिल्मों के अलावा 38 साल के अभय वीडियो वॉलेंटियर्स जैसे सामाजिक कामों में खूब समय लगाते हैं.

ओएसजे/एएम (वार्ता)