1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ घोटाले में बीना नानू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

२२ जनवरी २०११

दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलो के आयोजन में हुई फिजूलखर्ची की जांच के दौरान एक निजी कंपनी के निदेशक बीना नानू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज गया है. बीना नानू को 18 जनवरी को गिरफ्तार किया गया.

https://p.dw.com/p/100wM
तस्वीर: AP

बीना नानू इवेंट मैनेजमेंट कंपनी जीएल इवेंट्स मेरोफॉर्म की निदेशक हैं और पिछले चार दिनों से सीबीआई उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शनिवार को दिल्ली की विशेष अदालत के जज ओ पी सैनी ने नानू की गिरफ्तारी फर फैसला सुनाते हुए कहा,"आरोपी को 4 फरवरी तक के लिए रिमांड पर जेल में डाल दिया जाए. " सीबीआई ने 12 जनवरी को नानू और उससे जुड़े कई लोगों के घर और दफ्तर की तलाशी ली. सीबीआई ने बताया कि नानू की पत्नी रूपना भी कारोबार में उनकी सहयोगी हैं.

Indien Commonwealth Games Delhi 2010
तस्वीर: AP

इस बीच कॉमनवेल्थ गेम्स की आयोजन समिति के महानिदेशक वी के वर्मा के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करा दी गई है. अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन के सिलसिले में दर्ज हुई ये चौथी एफआईआर है. सीबीआई ने आरोप लगाया है कि महानिदेशक वीके वर्मा ने दूसरे निदेशकों और निजी कंपनियों के निदेशकों के साथ मिल कर 'आपराधिक साजिश' रची. इसमें कंपनियों को वास्तविक कीमत से काफी ऊंची कीमत खेलों के आयोजन से जुड़े कामों के ठेके दिए गए.

ऊंची कीमतों पर दिए गए ठेकों की जांच आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय भी कर रहे हैं. जिन कामों के लिए कीमत बढ़ा कर ठेके दिए गए उनमें टेंट की सप्लाई, शामियाना, छोटे टॉयलेट, डब्बे, सुरक्षा बाड़, फर्नीचर, एलईडी बोर्ड, फर्श बनाने में काम आने वाला सामान, उपकरण, जेनरेटर, तार, यूपीएस, बिजली के उपकरण और एयरकंडीशनर, इसके अलावा निर्माण काम और एथलीटों के लिए कसरत करने के सामान शामिल हैं.

सीबीआई कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजन में फिजूलखर्ची के जरिए हुए घोटाले के सिलसिले में इससे पहले तीन और एफआईआर दर्ज करा चुकी है. इनमें से दो मामले तो लंदन में हुई क्वीन्स बेटन रैली से जुड़े हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी