1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन 144 में खास

ईशा भाटिया६ अगस्त २०१५

साइंस के खास शो मंथन में इस बार जानिए कि कैसे काम करते हैं एमआरआई की मशीनें में इस्तेमाल होने वाले सुपरकंडक्टर. साथ ही सैरे स्विट्जरलैंड और बार्सिलोना की भी.

https://p.dw.com/p/1GAwS
तस्वीर: Fotolia/faithie

मंथन 144 में खास

घर पर लाइट बल्ब को आपने कभी ना कभी जरूर ध्यान से देखा होगा. अंदर एक पतली सी मेटल की तार होती है, जो बिजली के कारण रोशनी देती है और जिसके कारण बल्ब गर्म भी हो जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि धातु गर्मी और ऊर्जा दोनों के लिए कंडक्टर का काम करते हैं. लेकिन कुछ ऐसी भी चीजों होती हैं जिनमें जीरो इलेक्ट्रिकल रेजिस्टैंस होता है. इन्हें सुपरकंडक्टर कहा जाता है. इस समय सुपरकंडक्टरों का सबसे जाना माना इस्तेमाल एमआरआई यानि मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग में होता है. एमआरआई की मशीनें शरीर की कोशिकाओं की सटीक तस्वीर देती है, जो एक्सरे से कभी नहीं मिल सकता. सुपरकंडक्टर किस तरह से काम करते हैं, यह विस्तार से जानिए मंथन की खास रिपोर्ट में.

स्विट्जरलैंड और बार्सिलोना

स्विट्जरलैंड की पहाड़ियां भारतीय पर्यटकों में अत्यंत लोकप्रिय हैं. हम आपको लिए चलते हैं पश्चिमी स्विट्जरलैंड के कैंटन वालिस में, जहां देश की सबसे ऊंची चोटी है. वालिस के जासफी में 19वीं सदी से ही पर्यटक आने लगे थे और अभी भी आ रहे हैं. वे मुख्य रूप से पहाड़ की प्राकृतिक सुंदरता और पैनोरेमिक व्यू के लिए आते हैं. और इसके बाद होगी सैर बार्सिलोना के ला राम्ब्ला की, जो बार्सिलोना की सबसे मशहूर सड़कों में से एक है. स्पेन के उत्तर पूर्व में स्थित इस सड़क को देखने हर साल लाखों लोग पहुंचते हैं. स्पेन के लाइफस्टाइल को समझने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है.

मोजाम्बीक और गालापागोस

मोजाम्बीक के समुद्र में बहुत से ऐसे जीव हैं जिनके बारे में हमारे पास बहुत कम जानकारी है. कभी मछुआरों के जाल में ये फंस जाते हैं, तो कभी चीन में गैरकानूनी रूप से बनने वाली दवाओं के लिए इनका शिकार किया जाता है. कार्यक्रम में जानिए कि इन्हें बचाने के लिए वहां क्या किया जा रहा है. कार्यक्रम स्पेन में गालापागोस द्वीपों के समूह की. ये द्वीप ज्वालामुखी के विस्फोट से पैदा हुए. गालापागोस दुनिया के सबसे बड़े कछुए की प्रजाति के लिए मशहूर है. 100 किलोमीटर लंबे यहां के सबसे बड़े द्वीप आयला इजाबेल को इन दिनों किस तरह की मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है, जानिए हमारी खास रिपोर्ट में. इन सारी दिलचस्प जानकारी के लिए देखना ना भूलें, मंथन शनिवार सुबह 11 बजे डीडी नेशनल पर.

मंथन 144 में खास