1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैसे करें बॉब्स के लिए वोट

ईशा भाटिया१२ अप्रैल २०१६

ब्लॉगिंग और एक्टिविज्म की दुनिया में ऑस्कर माने जाने वाले बॉब्स पुरस्कारों के लिए वोटिंग जारी है. जानिए, कैसे कर सकते हैं आप अपनी पसंदीदा वेबसाइट को वोट.

https://p.dw.com/p/1IThV
The Bobs 2016 - Start des Votings bei den Bobs Awards
तस्वीर: DW
  1. वोट देने के लिए जरूरी है कि आप द बॉब्स वेबसाइट पर दिए गए विकल्पों में से किसी एक से लॉगइन करें.
  2. आप अपने फेसबुक या फिर ट्विटर अकाउंट से आसानी से लॉगइन कर सकते हैं.
  3. प्रति दिन आप हर श्रेणी में एक वोट दे सकते हैं. ये श्रेणियां हैं:
    यूजर अवॉर्ड्स
    सोशल चेंज
    टेक फॉर गुड
    आर्ट्स एंड कल्चर
    सिटीजन जर्नलिज्म
  4. कुल वोटों की कोई सीमा नहीं है. आप हर दिन अपनी मनपसंद वेबसाइट को वोट कर सकते हैं.
  5. याद रहे, ऑनलाइन वोटिंग 2 मई तक चलेगी.

तो देर किस बात की. आज ही वोट करना शुरू करें और अपने दोस्तों को भी इस बारे में बताएं. वोटिंग के दौरान बॉब्स की टीम से नियमित रूप से अपडेट्स प्राप्त करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करना ना भूलें.

अगर आपके कोई सवाल हों, तो आप नीचे दी गयी जगह में अपने कमेंट छोड़ सकते हैं.