1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कृष्णा के पाकिस्तान दौरे पर भारी विवाद

१६ जुलाई २०१०

भारत पाक विदेश मंत्रियों की विफल बातचीत के बाद बीजेपी ने सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला है तो पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने आरोप लगाया है कि भारत संवाद के लिए तैयार नहीं है.

https://p.dw.com/p/OMyJ
कृष्णा और कुरैशीतस्वीर: AP

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि बातचीत के लिए इस्लामाबाद गए भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने भारतीय गृह सचिव जीके पिल्लै का तब बचाव नहीं किया जब पाकिस्तानी विदेश मंत्री क़ुरैशी उनकी इस बयान के लिए खुली आलोचना कर रहे थे कि पाकिस्तानी खुफ़िया एजेंसी आईएसआई ने मुंबई हमलों का समन्वय किया.

बीजेपी के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारतयी गृह सचिव पर हमले किए. मुझे अफसोस है कि वहां के विदेश मंत्री ने गृह सचिव का बचाव नहीं किया."

मुबंई आतंकी हमलों के बाद पहली बार विदेश मंत्रियों की बैठक पर टिप्पणियों के बीच पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने भारत पर संवाद के लिए तैयार न होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कश्मीर को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की अपनी चिंताएं हैं, जिन्हें भारत को समझना चाहिए.

इधर कांग्रेस पार्टी ने पिल्लै की टिप्पणियों की जमात उद दावा के सरगना और मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड हाफ़िज़ सईद की भारत विरोधी बयानों से तुलना करने के पाकिस्तान के प्रयासों को हास्यास्पद बताया है.

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कृष्णा ने कुरैशी की इस टिप्पणी की पुष्टि नहीं की है कि दोनों मंत्रियों ने आईएसआई की भूमिका पर पिल्लै के बयान को बेवजह माना है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए जमाल