1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कीबोर्ड भीगने पर क्या करें

१७ सितम्बर २०१४

दफ्तर या घर में काम के साथ चाय या कॉफी का कप हाथ में रखना बहुत आम बात है. कंप्यूटर या लैपटॉप के कीबोर्ड पर अक्सर पेय पदार्थ गिर भी जाते हैं, ऐसे में कुछ खास बातों का ध्यान रख कर आप नुकसान से बच सकते हैं.

https://p.dw.com/p/1DDjG
तस्वीर: Fotolia/Oleksiy Mark

जर्मन कंप्यूटर मैग्जीन 'चिप' के मुताबिक ऐसा होने पर फौरन कीबोर्ड का तार कंप्यूटर से अलग कर देनी चाहिए. अगर कीबोर्ड पर गिरे तरल की मात्रा ज्यादा हो तो उसे उल्टा पलट दें. हालांकि अगर थोड़ा ही ड्रिंक कीबोर्ड पर गिरा हो तो उस स्थिति में उपकरण को जितना हो सके कम से कम हिलाएं.

सुखाना जरूरी

विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि इसके बाद छुरी या पेचकस की मदद से धीरे धीरे सारी कीज को बाहर निकालिए. ताकि अक्षर हटाने के बाद कीबोर्ड के भीतरी हिस्से को ठीक से सुखाया जा सके. अंदर के हिस्से को पेपर नैपकिन या फिर रूई से साफ करना चाहिए. इसके बाद कीबोर्ड को काफी देर तक हवा में रखिए.

अगर तरल कीबोर्ड में काफी अंदर तक चला गया हो तो कीबोर्ड को कम से कम 24 घंटे तक हवा में रखना चाहिए. अगर समय कम हो तो सुखाने का काम आप हेयर ड्रायर से भी कर सकते हैं. लेकिन ख्याल रहे कि ड्रायर कीबोर्ड के बहुत पास न हो.

अगर कीबोर्ड पूरी तरह पानी या किसी और द्रव में डूब गया हो तो पहला कदम तो वही रहेगा कि इसका कनेक्शन कंप्यूटर से फौरन अलग करें. इसका संपर्क फौरन बैटरी से टूट जाना चाहिए. लैपटॉप को जितना हो सके कम हिलाएं. ज्यादा भीग जाने की स्थिति में कीबोर्ड की सफाई के बाद इसे तीन दिन तक सुखाने की जरूरत होती है.

एसएफ/एएम (डीपीए)