1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कितना हो पायलट का कद

डागमार ब्राइटेनबाख/ओएसजे१९ फ़रवरी २०१६

एक महिला पायलट बनने पहुंची तो एयरलाइन ने उसे ट्रेनिंग देने से इनकार कर दिया. मामला कोर्ट में गया और अदालत ने भी माना कि महिला का कद बहुत छोटा है.

https://p.dw.com/p/1HxTp
तस्वीर: Fotolia/Marcito

जर्मन एयरलाइन कंपनी लुफ्थांसा की नियमावली के मुताबिक पायलट बनने के लिए न्यूनतम लंबाई कम से कम 165 सेंटीमीटर (5.5 फुट) होनी चाहिए. एक महिला पायलट बनना चाहती थी लेकिन उसकी लंबाई इतनी नहीं थी. लुफ्थांसा ने उसे पायलट की ट्रेनिंग देने से मना कर दिया. महिला ने इसे भेदभाव करार दिया और अदालत का दरवाजा खटखटाया. उसने 1,35,000 यूरो के हर्जाने की भी मांग की.

मामला राज्य की अदालत में गया. कोलोन कोर्ट में एयरलाइन ने कहा कि पूरे नियंत्रण के साथ विमान उड़ाने के लिए न्यूनतम कद का पैमाना जरूरी है. यह एयरलाइन कलेक्टिव लेबर एंग्रीमेट का हिस्सा है. लुफ्थांसा ने इसे लैंगिक भेदभाव का मामला मानने से इनकार किया और कहा कि अगर ऐसा होता तो जर्मनी में 860 महिलाएं कमर्शियल पायलट नहीं होतीं. इन दलीलों के बाद कोर्ट ने एयरलाइन के हक में फैसला दिया.

Airbus A380 bei Erstflug über Toulouse
एयरबस ए380तस्वीर: picture-alliance/dpa/dpaweb

असंतुष्ट महिला फैसले के खिलाफ संघीय श्रम अदालत में गई. लेकिन वहां भी उन्हें निराश होना पड़ा. डॉयचे वेले से बात करते हुए लुफ्थांसा के प्रवक्ता हेल्मुट टोल्क्सडॉर्फ ने कहा, "लुफ्थांसा के पायलट को हर वक्त एयरलाइन के हर विमान के कॉकपिट में मौजूद सभी कंट्रोल प्वाइंट तक पहुंचने लायक होना चाहिए. इसमें दुनिया का सबसे बड़ा विमान ए380भी शामिल है."

जर्मन एयरलाइन पायलट्स एंड फ्लाइट इंजीनियर्स संघ के प्रवक्ता मार्कुस वाल के मुताबिक, "मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि कमर्शियल विमान उड़ाने के लिए निर्धारित ऊंचाई जरूरी है. कॉकपिट में कुछ जगहों तक पहुंचने के लिए मुझे भी बदन खींचना पड़ता है जबकि मैं 6 फुट 3 इंच का हूं."

अलग अलग देशों की एयरलाइनों के अपने नियम हैं. एयर कनाडा और यूनाइटेड में पायलट बनने के लिए कोई न्यूनतम कद नहीं है, जबकि कई दूसरी एयरलाइनों में न्यूनतम या अधिकतम कद का पैमाना है.

(देखिये सबसे सुरक्षित माने जाने वाली एयरलाइन कंपनियां)