1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कार में किस किया तो 500 यूरो जुर्माना

२० जुलाई २०१०

कार में चूमने के लिए 500 यूरो का जुर्माना और होटल की सीढ़ियों में चूमने के लिए 100 यूरो. इटली में नए नए प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं और पर्यटकों को भी इनसे छूट नहीं दी जा रही है.

https://p.dw.com/p/OPWt
इटली में किसिंग जरा संभल करतस्वीर: AP

सिसिली के ट्रापानी में रोड पर आइसक्रीम चूसना मना है तो वेनिस के एराक्लेआ में समुद्र तट पर बालू में सपनों का महल बनाने पर रोक है. लोकप्रिय पर्टन केंद्र कापरी में लकड़ी का चप्पल पहन कर रोड पर निकलना मना है तो वेनिस और टुसकानी के लुक्का में कबूतरों को दाना चुगाने की मनाही है. पकड़े जाने पर सीधे 500 यूरो यानी करीब 30 हजार रुपये देने पड़ सकते हैं.

इटली यूरोप के लोकप्रिय पर्टयन लक्ष्यों में माना जाता है. लेकिन इस बीच पर्यटकों को वहां तरह तरह की और अजीब से प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है. साल दर साल छोटे छोटे शहरों के मेयर टैक्स वसूलने के नए नए नुस्खे ला रहे हैं ताकि शहरों के खाली खजानों को भरा जा सके.

प्रतिबंधों की सूची में इस बीच लगभग 150 स्थानीय निर्देश हैं. और ख़ास तौर से प्रभावित इटली के उत्तरी इलाके हैं जहां उग्र दक्षिणपंथी लीगा नॉर्ड का शासन है और वे इसे साबित करने पर तुले हैं कि वे अपने इलाके में व्यवस्था बहल कर ही दम लेंगे. लेकिन सिर्फ़ वे ही अजीबोगरीब प्रतिबंध नहीं लगा रहे हैं. इबोली शहर में यदि दो व्यक्ति कार में एक दूसरे को चूमते हुए पाए जाएंगे तो उसका टैक्स 500 यूरो होगा.

तूरून के स्वतंत्र दैनिक ला स्टांपा का कहना है कि अब तीसरी गर्मियां हैं जब लोगों को प्रतिबंधों के बीच से गुज़रना पड़ रहा है , जबकि कोई भी इन निर्देशों को नहीं जानता. 2008 के एक राष्ट्रीय कानून के अनुसार सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित मुद्दों पर स्थानीय निकायों को निर्देश जारी करने का हक़ है. इन प्रतिबंधों में कुछ ऐसी भी चीजें शामिल हैं, जैसे लेरिची शहर में स्विमिंग सूट में सड़क पर जाना और भीगा तौलिया बालकनी में टांगना मना है. पूर्वोत्तर इटली के पोरडेनोने में मंगेतर के साथ खुले आम लड़ने पर भारी जुर्माना हो सकता है जबकि सान रेमो में सेक्स वर्कर के साथ बात करने पर रोक है.

पर्यटन विशेषज्ञ आगाह कर रहे हैं कि अनजान बनकर इटली जाने से कोई फायदा होने वाला नहीं है. यह पता न होने पर भी कि किस बात की अनुमति नहीं है, पहले की तरह इटली के अधिकारियों के नर्म व्यवहार की उम्मीद नहीं की जा सकती. ब्रेस्किया में एक 54 वर्षीया महिला को 100 यूरो का ज़ुर्माना देना पड़ा क्योंकि वह एक ऐतिहासिक स्मारक की सीढियों पर बैठ गई थी. यह प्रतिबंधित था. और लोम्बारड्रिया के गालाराटे में एक युवक मध्य रात्रि में हाथ में बीयर की बोतल लेकर निकल गया. क़ीमत 500 यूरो.

रिपोर्ट: डीपीए/महेश झा

संपादन: वी कुमार