1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कश्मीर में फिर हिंसा, दो लोगों की मौत

१८ सितम्बर २०१०

भारत प्रशासित कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को हुई हिंसा में दो व्यक्ति की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए. दक्षिणी कश्मीर के इस कस्बे में लोग पुलिस पर पथराव करने लगे तो पुलिस ने गोली चलाई.

https://p.dw.com/p/PFVT
कश्मीर में हिंसातस्वीर: AP

पुलिस ने बताया कि शनिवार को यहां लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसक हो गए. उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई. अनंतनाग में कर्फ्यू लगा हुआ है और लोग इसका उल्लंघन कर रहे थे.

सरकारी सूत्रों ने बताया कि सोमवार से लापता 10 साल के एक बच्चे मारूफ अहमद नाथ का शव शनिवार को झेलम नदी से बरामद हुआ. यह खबर फैलने के बाद अनंतनाग के पास स्थित खानाबल के नाथपोर के सैकड़ों लोग कर्फ्यू को तोड़ते हुए सड़कों पर आ गए. ये लोग बच्चे के शव को लेकर आए और नारेबाजी करने लगे. इसी बीच कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया.

सरकारी सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन भीड़ को बेकाबू होता देख सुरक्षाबलों ने गोलियां चला दीं. इस गोलीबारी में 15 लोग घायल हो गए. बाद में इनमें से एक की मौत हो गई. इसके अलावा उत्तरी कश्मीर के पलहानगांव में एक व्यक्ति की मौत की खबर है.

इनके साथ कश्मीर में जून के बाद से जारी हिंसा में मरने वालों की तादाद 98 हो गई है. गुरुवार को भी हिंसा हुई जिसमें दो लोगों की जान चली गई थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य