1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कश्मीर में कर्फ्यू के दौरान फायरिंग

३१ जुलाई २०१०

भारत में कश्मीर में आज शनिवार को कर्फ़्यू तोड़ रही क्रुद्ध भीड़ पर पुलिस की गोलीबारी से में सात लोग घायल हो गए हैं. इस बीच कल घायल हुए एक नागरिक की मौत हो चुकी है. राज्य के बड़े शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

https://p.dw.com/p/OYrZ
जारी है विरोधतस्वीर: AP

प्रदेश के उत्तरी हिस्से में विरोध प्रदर्शन करने वाले एक रेलवे स्टेशन और पुलिस चौकी पर धावा बोल रहे थे. शुक्रवार से ही फिर एक बार हिंसक प्रदर्शनों का तांता लग गया है. दो दिनों में चार लोगों की मौत के बाद पिछले दो महीनों में सुरक्षा बलों के हाथों मरने वाले नागरिकों की संख्या 21 तक पहुंच गई है.

कश्मीर के सभी बड़े नगरों में कर्फ़्यू की घोषणा की गई है. इसके बावजूद हज़ारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर निकल आए. सोपोरे में विरोधियों ने रेलवे स्टेशन में आगजनी व तोड़फ़ोड़ की. इसके अलावा पड़ोस के क्रीरि नगर में प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस चौकी में आग लगा दी और एक गश्ती दल पर पथराव किया. इसके जवाब में पुलिस की ओर से फ़ायरिंग की गई, जिसमें एक महिला सहित दो लोगों के घायल होने की ख़बर है. घायल महिला की हालत गंभीर बताई गई है.

भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में भी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं. सभी नगरों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. आम तौर पर श्रीनगर में सड़कों पर सन्नाटा है और पुलिस व अर्धसैनिक बल के हथियारबंद जवान गश्त लगा रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ए जमाल