1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कश्मीर मुद्दा नहीं, आतंक प्रायोजित करने से है तनाव

आरपी/आईबी (पीटीआई)३ जून २०१६

भारत ने पाकिस्तान पर कश्मीर मुद्दे का "बेवजह अंतरराष्ट्रीकरण" करने का आरोप लगाया है. भारत का मानना है कि पड़ोसी देश के साथ तनाव के केंद्र में सबसे बड़ी वजह देश के बाहर से प्रायोजित आतंकवाद है.

https://p.dw.com/p/1J06Y
Narendra Modi Pathankot Indien
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Press Information Bureau

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा है कि पाकिस्तान को जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्से पर अपने अवैध कब्जे को हटाना चाहिए और भारत के आंतरिक मसलों में दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीकरण करने पर जोर ना देने की बात कही. यह बातें उन्होंने कश्मीर मुद्दे के ग्लोबल आयाम पर चर्चा के लिए इस्लामाबाद में कॉन्फ्रेंस आयोजित किए जाने के सवाल पर कहीं.

एक दिन पहले ही पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने बयान दिया था कि भारत वार्ता से "भाग रहा" है. इस पर स्वरूप ने कहा, "हमारे यहां अशांति और अस्थिरता की सबसे बड़ी वजह बाहर से प्रायोजित आतंकवाद और पाकिस्तान का बार बार भारत के अंदरुनी मामलों में दखल देना है."

राष्ट्रपति हुसैन ने कहा था कि पठानकोट आतंकी हमले के मामले में संयुक्त जांच कराने के पाकिस्तान के प्रस्ताव देने के बावजूद भारत बात नहीं करना चाहता. हुसैन ने कश्मीर मुद्दे को "बंटवारे से चला आ रहा अधूरा काम" बताया और इसे क्षेत्रीय तनाव का मुख्य कारण बताया.

वहीं पाकिस्तानी अखबार डॉन ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी, एनआईए के प्रमुख शरद कुमार के हवाले से खबर छापी है कि पठानकोट वायु सेना बेस पर हुए हमले में पाकिस्तानी सरकार का किसी भी तरह से हाथ होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. हालांकि उन्होंने जैश ए मोहम्मद और उसके सरगना मसूद अजहर और उसके भाई राउफ अजहर के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने की बात कही. एनआईए इनके खिलाफ चार्जशीट दायर करने की तैयारी में है.

पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है और अपनी सभी देशों से साथ दोस्ती और भाईचारे पर आधारित विदेश नीति अपनाना चाहता है. उन्होंने भरोसा जताया कि पाकिस्तान में लोकतंत्र मजबूत हुआ है और अब वे कई तरह की समस्याओं से निपटने में सक्षम हैं.

इसी के साथ उन्होंने चीन के साथ पाकिस्तान की साझेदारी को अपने राष्ट्रीय आर्थिक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया और किसी भी कीमत पर चीन के साथ अपने कई अरब डॉलर वाले चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर को पूरा करने का इरादा जताया.